Chamoli Police उत्तराखंड के पहाड़ों में हैवान कालनेमी घूम रहे हैं जो गुरु जैसे पवित्र रिश्ते को भी शर्मसार कर रहे हैं…चमोली के राजस्व उपनिरीक्षक क्षेत्र गौणा में दो नाबालिग छात्रों का यौन उत्पीड़न करने वाले एक अतिथि प्रवक्ता को चमोली पुलिस ने 12 घंटे के भीतर उत्तर प्रदेश के बिजनौर से गिरफ्तार कर शर्मनाक कांड का खुलासा किया है ….
14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया Chamoli Police

आपको बता दें कि ये हैरान करने वाला केस 30 नवंबर को उस समय सामने आया जब पीड़ित पक्ष के परिजनों ने कोतवाली चमोली में तहरीर दी कि राजकीय इन्टर कॉलेज गौणा में कार्यरत अतिथि प्रवक्ता युनूस अंसारी ने परीक्षा में फेल कर देने की धमकी एवं अन्य भय उत्पन्न कर वादी के नाबालिग पोते तथा विद्यालय की ही एक नाबालिग छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न एवं छेड़छाड़ की।

तहरीर के आधार पर कोतवाली चमोली में प्रकरण जीरो एफआईआर में पंजीकृत कर संबंधित घटनास्थल राजस्व क्षेत्र गौणा होने के कारण नायब तहसीलदार को प्रपत्र प्रेषित किए गए। चूँकि वर्तमान में राजस्व उपनिरीक्षकों द्वारा कार्य बहिष्कार किया जा रहा है, इसलिए नायब तहसीलदार द्वारा राजस्व उपनिरीक्षक क्षेत्र गौणा में मुकदमा दर्ज किया गया।अपने आप में ये चौंकाने वाला अपराध था लिहाजा उच्चाधिकारियों के आदेश पर विवेचना तुरंत राजस्व पुलिस से नियमित पुलिस को हस्तांतरित की गई, जिसे महिला उपनिरीक्षक मीता गुँसाई को सुपुर्द किया गया।

मामले की गंभीरता को भांपते हुए पुलिस अधीक्षक चमोली सुरजीत सिंह पँवार ने तत्काल संज्ञान लिया और अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ उपनिरीक्षक विजय प्रकाश के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम गठित करने के सख्त निर्देश दिए। टीम ने बिना एक पल गंवाए आरोपी की तलाश में सक्रिय प्रयास शुरू कर दिए।

पुलिस टीम ने तुरंत सर्विलांस, तकनीकी विश्लेषण और लगातार जानकारी जुटाई और तकनीकी इनपुट्स के आधार पर जुटाई गई सटीक जानकारी के बाद टीम ने 1 दिसंबर को आरोपी युनूस अंसारी को उत्तर प्रदेश के जलालाबाद बिजनौर में दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक चमोली अनुरोध व्यास द्वारा मामले की विवेचक महिला उपनिरीक्षक मीता गुँसाई द्वारा पुलिस टीम सहित शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य से घटना संबंधी विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई। इस दौरान संबंधित विद्यालय एवं गाँव का स्थल निरीक्षण कर पीड़ितों एवं अन्य संबंधित व्यक्तियों के बयान विधिवत दर्ज किए गए। पीड़ितों व अभियुक्त का मेडिकल परीक्षण करवा लिया गया है तथा न्यायालय में कलमबद्ध बयान दर्ज कराने की प्रक्रिया प्रचलित है।आरोपी युनूस अंसारी पुत्र शब्बीर अहमद निवासी जलालाबाद कोतवाली नजीबाबाद जिला बिजनौर उम्र 49 वर्ष को जिला एवं सत्र न्यायाधीश चमोली के समक्ष पेश किया गया,
अभियुक्त की गिरफ्तारी में उत्कृष्ट व त्वरित कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा 2500/- रु0 नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।एसपी चमोली ने कहा कि महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा हमाकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। शिक्षक द्वारा नाबालिगों के यौन उत्पीड़न के जघन्य मामले में, त्वरित कार्यवाही करते हुए 12 घंटे के भीतर आरोपी को दूसरे राज्य से गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई का स्पष्ट संदेश है कि अपराध करने वाला कोई भी हो, उसे कानून की गिरफ्त से बचकर भागने का मौका नहीं मिलेगा।

