changur baba यूपी में अवैध धर्मांतरण कराने के मामले में गिरफ्तार आरोपी जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा की अब ऐसी सच्चाई सामने आई है, जिसे सुनने के बाद हर कोई दंग है. यूपी एटीएस की जांच में पता चला है कि छांगुर बाबा कोई आम बाबा नहीं बल्कि 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति का मालिक है. एटीएस को आरोपी और उसकी संस्थाओं से जुड़े खातों से 100 करोड़ रुपये से अधिक के लेनदेन के सबूत मिले हैं.
छांगुर बाबा की क्राइम कुंडली चौंका देगी changur baba
बलरामपुर के मधपुर गांव के रहने वाले छांगुर बाबा को यूपी एटीएस ने अवैध धर्मांतरण का नेटवर्क चलाने के मामले में गिरफ्तार किया है. जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के बारे में बताया जाता है कि 5 से 6 साल पहले यह नग और अंगूठियां बेचा करता था. लेकिन अब इसके पास आलीशान कोठी से लेकर कई लग्जरी गाड़ियां हैं. यूपी एटीएस को शक है कि छांगुर बाबा मनी लॉन्ड्रिंग के धंधे में शामिल हो सकता है.मामले की जांच कर रही यूपी एटीएस ने इसकी विस्तृत रिपोर्ट बनाकर ईडी को दे दी है. बताया जा रहा है कि आरोपी के खिलाफ अब मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत जांच की जा सकती है.
कॉलेज खोलने की बना रहा था योजना
आरोपी जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा मधुपुर में अपने आलीशान कोठी के पास डिग्री कॉलेज खोलने की योजना बना रहा था. उसने इसके लिए भवन निर्माण का काम भी शुरू कर दिया था. हालांकि इससे पहले अवैध धर्मांतरण में नाम आने से उसकी गिरफ्तारी हो गई.
ब्राह्मण-क्षत्रिय लड़कियों के रेट थे 16 लाख रुपये
बताया जाता है कि जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा गरीब और मजदूर तबके की हिंदू लड़कियों को लालच देकर इस्लाम धर्म अपनाने के लिए प्रेरित करता था. यहीं नहीं अगर कोई लड़की मना कर दे तो उसपर फर्जी केस लगाकर पुलिस से प्रताड़ित कराया जाता था. इस मामले में सबसे हैरान करने वाली बात ये सामने आई है कि इसने अलग-अलग जातियों की लड़कियों के धर्म परिवर्तन कराने के रेट तय कर रखे थे. जिसमें ब्राह्मण, क्षत्रिय या सरदार लड़कियों के लिए 15 से 16 लाख रुपये, पिछड़ी जातियों के लिए 10-12 लाख और अन्य वर्गों के लिए 8-10 लाख तय किये थे.
पत्रकार भी थे इसके नेटवर्क में थे शामिल
छांगुर बाबा कितना शातिर था इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उसके ग्रुप में कई जिलों से लोग शामिल थे. जिसमें एक कथित तौर पर पत्रकार भी शामिल था. यूपी एटीएस के मुताबिक आरोपी के नेटवर्क में मुख्य रूप से 14 लोग शामिल थे. जिनकी तलाश की जा रही है. इसके नेटवर्क में शामिल लोगों में महबूब, पिंकी हरिजन, हाजिरा शंकर, पैमैन रिजवी इत्यादि शामिल हैं. पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस गिरोह के कई सदस्य आजमगढ़, सिद्धार्थनगर और औरैया जैसे जिलों से हैं. इनके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज हो चुकी है. यूपी लॉ एंड ऑर्डर के ADGP अमिताभ यश ने बताया कि जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा अबतक 40 से 50 बार इस्लामिक देशों की यात्राएं कर चुका है. उसकी बलरामपुर में भी कई संपत्तियां हैं. मामले की यूपी एटीएस जांच कर रही है. इसके अलावा इसकी जानकारी ईडी को भी दे दी गई है.