देहरादून से अनीता आशीष तिवारी की रिपोर्ट –
cm dhami met pm modi मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय निवेशकों को राज्य में आकर्षित करने के उद्देश्य से दिसम्बर 2023 के द्वितीय सप्ताह में देहरादून में “वैश्विक निवेशक सम्मेलन-2023” आयोजित किया जाना प्रस्तावित है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री को उत्तराखण्ड निवेशक सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि आमन्त्रित करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में निवेशक सम्मेलन सफलतापूर्वक संपन्न होगा।
cm dhami met pm modi सीएम धामी ने PM को निवेशक सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया

- कयास लगाए जा रहे हैं कि उत्तराखंड में बड़ा राजनैतिक बदलाव जल्द हो सकता है। सूत्र बता रहे हैं कि इंतज़ार था पीएम से सीएम की निर्णायक मुलाकात का जिसके बाद हर पर्दा उठ जायेगा और सियासी कुहासा छट जायेगा। दरअसल मंत्रिमंडल में फेरबदल , पुरानों की कांट छांट नए चेहरों को मौका और संगठन में दायित्व जैसे मुद्दों पर अंदरखाने सुगबुगाहट तेज़ है कि अब अंतिम मुहर सीएम धामी ने पीएम से लगवा ली है। उम्मीद की जा रही है कि सीएम लौट कर अपनी कोर टीम संग इस संभावित अंतिम लिस्ट पर आलाकमान का निर्णय सुना कर अगला कदम उठाएंगे।
- cm dhami met pm modi यूँ तो कैबिनेट बदलाव और दायित्व जैसे मुद्दे पर कई दौर की बैठक अलग अलग स्तर पर हो रही थी। लेकिन सबको इंतज़ार था मुख्यमंत्री धामी का प्रधानमंत्री मोदी से इस बड़ी और अहम बैठक के होने का , जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि अब मंत्रियों की परफॉर्मेंस रिपोर्ट के आधार पर एग्जिट तय की जा रही है। ऐसे में सौरभ , महाराज , धन सिंह और रेखा के अलावा बचे मंत्रियों की धड़कने तेज़ हो गयी है क्योंकि अंदरखाने इन नामों को परफॉर्मेंस में मजबूत माना जा रहा है।

cm dhami met pm modi देहरादून के मुख्य रेलवे स्टेशन को हर्रावाला शिफ्ट करने की स्वीकृति दी जाए
- cm dhami met pm modi मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देहरादून एवं ऋषिकेश में यातायात को सुव्यवस्थित करने हेतु देहरादून के मुख्य रेलवे स्टेशन को हर्रावाला शिफ्ट किया जाने एवं ऋषिकेश के अन्तर्गत पुराने रेलवे स्टेशन की भूमि राज्य सरकार को हस्तान्तरित किये जाने का प्रस्ताव को स्वीकृत करने का भी अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने केन्द्र सरकार से 1546 करोड़ की अनुमानित लागत के किच्छा खटीमा रेलवे स्टेशन, रेलवे प्रोजेक्ट के राज्य की वित्तीय सहायता प्रदान करने का अनुरोध प्रधानमंत्री से किया।
cm dhami met pm modi मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। लगभग 7000 करोड़ रूपये की हरिद्वार-ऋषिकेश पुर्नविकास महापरियोजना पर कार्य किया जा रहा है। सेंट्रल विस्टा की तर्ज पर नई एडमिन सिटी की स्थापना पीपीपी मोड पर की जा रही है, जिस पर लगभग 6000 करोड़ रूपये का निवेश होगा। गिफ्ट सिटी की तर्ज पर उधमसिंह नगर जिले में 3000 एकड़ का नया शहर (पंतनगर एयरपोर्ट से 15 मिनट की दूरी पर, जिसका अमृतसर-कोलकाता इंडस्ट्रियल कोरिडोर आर्थिक केन्द्र होगा।
नीलकंठ महादेव मंदिर -यहीं पिया था शिव ने विष कंठ हुआ था नीला https://shininguttarakhandnews.com/neelkanth-mandir-uttarakhand/