Coconut Rope Making Video जिस मीठे नारियल को हम और आप खाते हैं , नारियल का हेल्थी पानी पीते हैं उसका यूज़ जब हो जाता है तो नारियल का खोल रस्सी बनने के लिए तैयार किया जाता है जिसको देखकर आप हैरान रह जायेंगे। अधिकतर लोगों को ये पता होगा कि नारियल के रेशे से रस्सी बनाई जाती है.
जानें कैसे तैयार की जाती है रस्सी ? Coconut Rope Making Video

हम आपको बता दे की नारियल के कूड़े से रस्सी कैसे बनाई जाती है तो दरसल जो मार्केट में आम तौर पर दुकानों पर नारियल की रस्सी बेचीं जाती है वो रस्सी को बनाने के तरीके के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे है जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रहा है जिसमे इस रस्सी को बनाने का पूरा वीडियो क्लिप बताया गया है। गांव में चारपाई बुनने के लिए भी रस्सी का इस्तेमाल किया जाता है. इसका उपयोग चटाई बनाने में भी की जाती है. नारियल की रस्सी को सोफा सेट और बेड के अंदर भी यूज किया जाता है. लेकिन क्या आपको पता है कि यूज्ड नारियल से रस्सी कैसे तैयार की जाती है ?
सबसे पहले यूज्ड नारियल को इकट्ठा किया जाता है. इसके बाद उसे काटा जाता है. नारियल के छिलके काटने के बाद उसे फैक्ट्री में भेजा जाता है. फैक्ट्री में सबसे पहले छिलकों को मशीन में डालकर उसके रेशे तैयार किए जाते हैं. इसके बाद उन रेशों को मिलाकर रस्सी बनाई जाती है.आप भी देखें नारियल रस्सी बनाने का पूरा प्रसोस.
इस प्रोसेस को पूरा करने में कम से 8-10 दिन का समय लगता है. इसे बनाने में मज़दूरों की सहायता भी लेनी पड़ती है. रस्सी तैयार होने के बाद इसे अलग अलग जगह सप्लाई किया जाता है.