Congress News ज्योति रौतेला का बढ़ा कद – तेलंगाना ऑब्जर्वर बनी

देहरादून से आशीष तिवारी की रिपोर्ट –


Congress News भले ही लम्बे समय से उत्तराखंड में कांग्रेस हाशिये पर हो , भले ही एक समय बड़ी संख्या में पुराने कोंग्रेसियों ने पंजा छोड़ कमल थाम लिया हो और भले ही देहरादून के पार्टी मुख्यालय में जमकर अंदरूनी सियासत और अदावत चरम पर हो लेकिन कहते हैं न कि सब्र और वफ़ादारी का फल मिलता ज़रूर है। ऐसा ही हुआ है प्रदेश महिला कांग्रेस में जान फूंकने वाली तेज़तर्रार प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला के साथ जिन्हे आलाकमान ने राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी जिम्मेदारी देते हुए ऑब्जर्वर बनाकर तेलंगाना भेजा है।

एक हफ्ते के दौरे पर ज्योति जाएँगी तेलंगाना Congress News 

Congress News

शाइनिंग उत्तराखंड न्यूज़ को इस नई ज़िम्मेदारी के बारे में बताते हुए ज्योति रौतेला ने कहा कि ये नई जिम्मेदारी उनके लिए सम्मान और उम्मीदों पर खरा उतरने की कसौटी है। यही वजह है कि दीपावली से पहले एक हफ्ते के दौरे पर वो तेलंगाना जा रही है जिससे पार्टी हित में वो अपनी इस नई जिम्मेदारी को कामयाबी से निभा सकें।

उत्तराखंड में महिला कांग्रेस को जिन्दा किया

जिस दिन से उत्तराखंड महिला कांग्रेस की कमान दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय में सीनियर पार्टी लीडर्स के साथ सक्रिय भूमिका निभाने वाली ज्योति रौतेला को दी गई है उसी समय से जनता के ज्वलंत मुद्दों और घटनाक्रमों पर अपने आक्रामक और नियमित राजनैतिक धरने प्रदर्शन और घेराव कार्यक्रमों से पार्टी में एक बार फिर नई जान फूंक दी है। राज्य सरकार को आपराधिक घटनाओं , महिला अपराधों और युवाओं की समस्याओं पर मुख्यमंत्री आवास घेराव , सचिवालय घेराव और अपनी विधानसभा धर्मपुर में जन समस्याओं को लेकर सरकार और अफसरों से टकराते हुए पसीना बहाती दिखाई देती रहती हैं।


अंकिता भंडारी का मुद्दा जोरशोर से उठाया

यूँ तो अपने अनोखे धरने प्रदर्शन की वजह से देहरादून से दिल्ली तक ज्योति ने अपनी इमेज एक आक्रामक महिला नेता की बना ली है। लेकिन उनको सबसे ज्यादा पहचान तब मिली जब उन्होंने मासूम अंकिता भंडारी केस में फ्रंट पर मोर्चा खोला और लगातार हर मंच और लोकतांत्रिक तरीकों से अपराधियों को सजा और अंकिता को न्याय दिलाने की आवाज़ उठायी। प्रदेश की जनता ने वो लम्हा भी देखा था जब न्याय के लिए एक महिला होने के बावजूद पहली बार किसी महिला ने सार्वजनिक तौर पर अपने केश कटवाकर विरोध स्वरुप मुंडन कराया और बहते आंसुओं के साथ मौजूदा सरकार से बढ़ते महिला अपराधों और प्रभावशाली आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की थी।

धर्मपुर विधानसभा में तेज़ी से बढ़ी लोकप्रियता

हांलाकि अभी प्रदेश में विधानसभा चुनाव दूर है ;लेकिन ज्योति ने बीते कुछ महीनों में जिस तरह से क्षेत्र में सक्रियता बढ़ाते हुए अपना चुनावी दफ्तर खोला और डोर टू डोर जन सम्पर्क तेज़ किया है उससे न सिर्फ ज्योति को बल्कि अपनी सीट गंवाने वाली कांग्रेस को यहाँ वापसी के संकेत मिलते नज़र आ रहे हैं। जानकार बताते हैं कि इस सीट पर यूँ तो पार्टी में दावेदारों की फ़ौज है लेकिन केंद्रीय नेतृत्व ने ज्योति को इशारा कर दिया है कि प्रदेश में महिलाओं के नाम पर पहली चॉइस ज्योति ही होंगी जिन्हे धर्मपुर से उतारा जायेगा लें अभी ये सिर्फ अनुमान है फिलहाल देखना होगा कि ज्योति तेलंगाना में कैसा प्रदर्शन करती है।