Crime News गढ़वाल के युवक ने की चंडीगढ़ में मां की हत्या

Crime News चंडीगढ़ सेक्टर-40 डी में दीपावली की सुबह एक युवक ने अपनी मां की हत्या कर दी थी। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दिल दहला देने वाला सच सामने आया है। क्राइम ब्रांच ने आरोपी को मुरथल टोल से गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस के अनुसार, 44 वर्षीय आरोपी रवींद्र उर्फ रवि मानसिक रूप से परेशान बताया जा रहा है। उसे अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आरोपी की पत्नी करीब एक साल पहले उसे छोड़कर सेक्टर-45 स्थित अपने मायके चली गई थी। उसकी एक बेटी है जो अपनी मां के साथ रहती है।

तीन साल पहले हुई थी पिता की माैत Crime News 

तीन साल पहले आरोपी के पिता की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। बड़ा भाई सेक्टर-40 में परिवार के साथ रहता है और घटना के समय विदेश में था। परिवार मूल रूप से गढ़वाल का रहने वाला है। रवि पंजाब विश्वविद्यालय में क्लर्क था, जबकि उसके पिता भी पीयू में कर्मचारी रह चुके थे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

उत्तराखंड का रहने वाला है परिवार

पुलिस ने बताया कि “आरोपी मानसिक तौर पर परेशान है, पुलिस के पहुंचने से पहले ही वह फरार हो गया था. पुलिस ने मौके पर साक्ष्य जुटाए हैं. मृत महिला की पहचान सेक्टर-40 निवासी सुशीला नेगी (39) के रूप में हुई. वह मूल रूप से उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के बरसी भटौली की रहने वाली थी. बीते कई सालों से वह सेक्टर-40 में रह रही थी. हत्या महिला के छोटे बेटे रवि ने की है”.

पड़ोसी ने दी पुलिस को सूचना

शिकायतकर्ता आकाश बेन्स (40) ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 7 बजे वह घर पर चाय पी रहे थे, तभी पड़ोस से जोर-जोर से रोने की आवाज आई। जब वे सेकंड फ्लोर पर पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था। कुछ देर बाद आरोपी रविंदर बाहर निकला, उसके कपड़े खून से सने हुए थे। जब लोग अंदर पहुंचे तो फर्श पर खून फैला हुआ था और सुशीला खून से लथपथ बेसुध पड़ी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि महिला की मौत हो चुकी थी।

अक्सर मां से होता था झगड़ा

पड़ोसी पुलकित के अनुसार, आरोपी और उसकी मां के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे। कई बार महिला मारपीट से बचने के लिए उनके घर आ जाती थी। वारदात के दिन भी घर से चीख सुनाई दी थी। दीवार पार कर पड़ोसी अंदर पहुंचे तो आरोपी भाग गया था। परिजनों ने बताया कि आरोपी का इलाज सेक्टर-32 अस्पताल में चल रहा था और कुछ समय पहले वह भर्ती भी रहा था।