Crime News : पति को ठिकाने के लिए पत्नी ने रची साजिश !

Crime News दिल्ली में एक पत्नी ने अपने पति को ऐसी मौत दी कि लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। हत्या के बाद पत्नी बेचारी बनकर रह रही थी, लेकिन जब मृतक के भाई को भाभी के मोबाइल से व्हाट्सएप चैट मिली, तो पूरा मामला ही पलट गया और ऐसी घटना का खुलासा हुआ, जिसने सभी को हैरान कर दिया।पूरी घटना दिल्ली के उत्तम नगर की है। यहां 13 जुलाई को करण देव नामक शख्स को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की ओर से बताया गया कि शख्स की मौत बिजली का झटका लगने से हुई है। इस घटना के बाद पहले मृतक के परिवार को कोई शक नहीं था, इसीलिए उन्होंने पोस्टमार्टम न करवाने की मांग की थी। लेकिन इसके बाद जो खुलासा हुआ, उसने सभी को हैरत में डाल दिया।

कुणाल को मिली करण की पत्नी की चैट Crime News

दरअसल, करण देव के छोटे भाई कुणाल को मृतक करण की पत्नी, 35 वर्षीय सुष्मिता देव, और उसके कथित प्रेमी राहुल देव के बीच हुई बातचीत की चैट मिल गई। राहुल, करण का चचेरा भाई बताया जा रहा है। जब कुणाल को यह चैट मिली तो वह पुलिस के पास पहुंच गया और सारी बातचीत दिखाई। चैट देखने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई और दोनों को हिरासत में ले लिया गया।

पत्नी ने कैसे दी पति को मौत?

अभी तक जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक सुष्मिता ने अपने पति को पहले नींद की दवाई दे दी। दवाई का असर होने के बाद, जब करण गहरी नींद में सो गया तो सुष्मिता ने खौफनाक कदम उठाया। उसने एक एक्सटेंशन के माध्यम से बिजली की सप्लाई अपने पति तक पहुंचाई और तार को उसकी उंगली से छुआ दिया। करण की नींद में ही मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि हत्या करने के बाद सुष्मिता अपने मायके चली गई और लोगों को बताया कि करण बेहोश हो गया है, जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ, जिसमें बिजली के झटके से मौत की पुष्टि हुई। हालांकि, जब कुणाल को चैट मिली, तो वह पुलिस के पास गया और पूरी कहानी बताई। इसके बाद जांच की दिशा ही बदल गई।

एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, सुष्मिता अपने प्रेमी को पल-पल की जानकारी दे रही थी। वह यह भी बता रही थी कि दवा दे दी है, करण सो गया है और दवा का असर हो गया है। एक बार तो उसने राहुल को मदद के लिए भी बुलाया था। इन्हीं चैट्स से इस दर्दनाक हत्याकांड का खुलासा हुआ है और जिस घटना को लोग एक दुर्घटना मान रहे थे, वह एक सुनियोजित हत्या निकली। महिला और उसका साथी फिलहाल हिरासत में हैं और पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। इस मामले की जांच में और भी चौंकाने वाले तथ्य सामने आ सकते हैं। खबर मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है। शाइनिंग उत्तराखंड न्यूज़ तथ्यों की पुष्टि नहीं करता है।