Cyber Fraud हे प्रभु … डीआईजी भी लुट गए !

Cyber Fraud इन दिनों साइबर फ्रॉड से कोई नहीं बच रहा है. अब रिटायर्ड डीआईजी राकेश शुक्ला साइबर फ्रॉड का शिकार हुए हैं. राकेश हजरतगंज के अलीशा अपार्टमेंट में परिवार के साथ रहते हैं. उन्हें मोबाइल मैसेंजर पर रिटायर्ड आईएएस बलविंदर कुमार के नाम से फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी गई. इसके बाद रिटायर्ड आईएएस ने अपने मित्र सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट का घरेलू सामान सस्ते दाम पर मिलने की जानकारी दी.

फर्जी IAS बनकर ठग ने ऐंठ लिए लाखों रुपये Cyber Fraud

Cyber Fraud
जालसाज ने असिस्टेंट कमांडेंट संतोष कुमार बनकर राकेश शुक्ला को व्हाट्सएप पर मैसेज भेजा. इतना ही नहीं घरेलू सामान की फोटो भेजकर उसकी कीमत 1 लाख 10 हजार रुपये बताई और तुरंत मोबाइल पर ही क्यूआर कोड भी भेज दिया. रिटायर्ड डीआईजी राकेश शुक्ला से 1 लाख 75 हजार से ज्यादा की रकम ट्रांसफर भी करा ली.वॉट्सऐप पर फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक्स और घरेलू सामान की तस्वीरें भेजी गईं. जिनकी कुल कीमत 1.10 लाख रुपये बताई गई. इस दौरान बातचीत और मैसेजिंग के जरिए रिटायर्ड डीआईजी को विश्वास में लिया गया. फिर क्यूआर कोड भेजकर रिटायर्ड डीआईजी राकेश शुक्ला से 1.75 लाख से ज्यादा की रकम वसूली गई.

पेमेंट होने के बाद भी जब उन्हें कोई घरेलू सामान नहीं मिला तब उन्हें शक हुआ. उन्होंने उसी नंबर पर कॉल किया. लेकिन डील होने के बाद में जालसाजों ने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया. रिटायर्ड डीआईजी राकेश शुक्ला ने हजरतगंज कोतवाली में साइबर जालसाज के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है.

कौन हैं देवी मनसा ? महाभारत से जुड़ा है रहस्य https://shininguttarakhandnews.com/mansa-devi-mandir-ka-itihas/