Dad on Rent Service आपने चीन की इस खासियत के बारे में सुना होगा कि यहां सारी चीज़ें किराये पर मिल जाती हैं. फिर चाहे वो कोई सामान हो या फिर इंसान. गर्लफ्रेंड-ब्वॉयफ्रेंड, बीवी, पति और अब तो यहां कुछ घंटों के लिए किराये पर पिता भी मिल रहे हैं. ये सर्विस छोटे बच्चों के लिए लॉन्च की गई है, ताकि बच्चों से अलग होकर मम्मियां थोड़ा वक्त अपने लिए निकाल सकें.
Dad on Rent Service ‘डैडी ऑन रेंट’ सर्विस, बेटों को संभालते हैं किराये के पिता

- Dad on Rent Service साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक ये सर्विस चीन के एक बाथ हाउस में लॉन्च की गई है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी हुई खबरें जमकर वायरल हो रही हैं. चीन के लियॉन्गिंग प्रोविंस के शेनयांग में ये सर्विस लॉन्च की गई है, जिसे पोस्ट कई जगह पर प्रमोट किए जा रहे हैं. ये सर्विस खासतौर पर उन महिलाओं के लिए है, जिनके बेटे हैं और उन्हें संभालने के लिए कोई दूसरा नहीं है.
- Dad on Rent Service चीन में बाथ हाउस का चलन खूब है. यहां लोग रिलैक्स करने के लिए आते हैं और यहां उन्हें तरह-तरह की सुविधाएं दी जाती हैं. हालांकि इन बाथ हाउस में महिलाओं और पुरुषों की निजता के लिए अलग-अलग सेक्शन रखे जाते हैं. अब मुश्किल ये होती है कि महिलाएं अपने कम उम्र के बेटों को लेकर वहां जाने में असहज महसूस करती थीं. इसका हल देने के लिए रेंट अ डैड सर्विस शुरू की गई है. इसके तहत बच्चों को वहां मौजूद पुरुष संभालेंगे और उनकी मम्मियां बाथ हाउस में सर्विस का लुत्फ उठाएंगी.

- Dad on Rent Service अगर कोई महिला अपने कम उम्र के बेटे को लेकर यहां आती है, तो इस सर्विस के तहत उसके कपड़े बदले जाएंगे, उसे नहलाया जाएगा और उसे अपनी मां को ढूंढने के लिए बनाई गई जगह पर ले जाया जाएगा. ये सर्विस फ्री में दी जाएगी. अब तक ये नहीं बताया गया है कि बच्चों की देखभाल करने वाले किराये के पिता की स्पेशल ट्रेनिंग होगी या कोई उम्र तय की जाएगी. इसके अलावा उन्हें फूड, ड्रिंक, मसाज और मनोरंजन भी उपलब्ध कराया जाएगा. सोशल मीडिया पर लोग इस सर्विस की खूब तारीफ कर रहे हैं.
नीलकंठ महादेव मंदिर -यहीं पिया था शिव ने विष कंठ हुआ था नीला https://shininguttarakhandnews.com/neelkanth-mandir-uttarakhand/