Dehradun Khatia Reel क्या करें कि सोशल मीडिया में हिट फिट और चर्चित हो जाएं ? क्या आप यकीन करेंगे की भरी दोपहर एक भीड़ भरी सड़क पर खाट पर सफेद चादर ओढ़े युवक सिर्फ रील बनाने के लिए लोगों को परेशान कर दे ? ऐसा हुआ है वो भी देहरादून व्यस्त शिमला बाईपास चौक पर यकीन न आये तो पहले वीडियो ही देख लीजिये
एसएसपी अजय सिंह की सख्ती का असर दिखा Dehradun Khatia Reel
दून सिटी के पटेलनगर में सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो सामने आया था , जिसमें एक व्यक्ति द्वारा शिमला बायपास रोड में सेंड ज्यूड चौक पर सड़क के बीच चारपाई डालकर वीडियो बनाकर यातायात को अवरुद्ध करते हुए अपनी जान को भी जोखिम में डाला जा रहा था,
इसका तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना पटेलनगर पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध मामला दर्ज़ किया और दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है जिसके बाद इनका नशा काफूर हो गया है। रील बना रहे इन स्टंटबाजों के नाम गौरव कश्यप और अब्दुल शमी है जो तेल पर चौक मेहुवाला थाना पटेल नगर देहरादून के रहने वाले हैं।
पहाड़ी शादी में साली वाली गाली ही गाली https://shininguttarakhandnews.com/uttarakhand-marriage/