देहरादून से अनीता आशीष तिवारी की रिपोर्ट –
Dehradun Women Harela हरेला पर्व पर महिलाओं का जोश देखने लायक रहा। सुबह अपने घरों से पौधे लेकर देहरादून की बद्रीश कॉलोनी मैं रिंग रोड पर इन दर्जनों महिलाओं ने पौधारोपण किया और हरित प्रदेश का सन्देश दिया। कार्यक्रम की संयोजिका प्रदेश मंत्री कमली भट्ट के नेतृत्व में भारी संख्या में महिलाओं ने 101 पौधे लगाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया…

महिलाओं के समूह ने आम नीम पीपल आंवला आदि के वृक्ष रोपित किए गए इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को इस धरा को हरा भरा बनाने हेतु वृक्ष लगाना बहुत आवश्यक हो गया है और and इसे हमें अपना दायित्व समझ कर करना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ियों को यह धरती हरी-भरी और शुद्ध वातावरण से भरपूर कर सकें Dehradun Women Harela
कार्यक्रम की संयोजिका प्रदेश मंत्री पार्षद कमली भट्ट ने कहा कि प्रत्येक वर्ष लाखों पौधे विभिन्न विभागों और संस्था द्वारा लगाए जाते हैं किंतु but देखरेख के अभाव में वह नष्ट हो जाते हैं इसलिए उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की की जो भी वृक्ष लगाया जाए उनकी देखरेख भी की जाए ताकि वह सही तरीके से फल फूल सके और पर्यावरण के संरक्षण मैं अपना योगदान दे सकें
उन्होंने कहां की हरेला के शुभ अवसर पर पूरे महीने अपने घर आंगन के आसपास वृक्षारोपण कर वातावरण को सुंदर स्वच्छ एवं खुशहाल बनाएं। इस अवसर पर कलावती भारद्वाज,गीता पुरोहित, यशोदा गुसाईं, कुसुम जुगरान, संतोष बलोनी,सरिता देवराडी, रेवती पांडे,बीना मनोरी, भुनेश्वरी सुंद्रियाल, सुरेशी चौहान,विमला चमोली,मुन्नी राणा, लता जाजेरी, मालती रौथान, यशोदा सुंडली,आदि कई लोग उपस्थित रहे Dehradun Women Harela
केदारनाथ में बैन हुआ मोबाइल , कड़े नियम हुए लागू https://shininguttarakhandnews.com/kedarnath-mobile-ban/