देहरादून से अनीता आशीष तिवारी की रिपोर्ट –
dgp abhinav kumar आप अगर चार धाम यात्रा मार्ग से सामने आ रही मित्र पुलिस की सेवा , परिश्रम और संकट में सहायक बनती इन तस्वीरों को देखेंगे तो निश्चित ही खाकी के प्रति आपका आदर और भी बढ़ जायेगा। केदारनाथ की चढ़ाई हो या नदियों ,जंगल और पथरीले रास्तों पर बुजुर्गों को सहारा देते जवान , जो भी इन तस्वीरों को देखेगा उसके मुंह से बरबस ही निकलेगा वाह उत्तराखंड पुलिस के कर्मठ जवान , इस टीम को कमांड और निर्देशित कर रहे डीजीपी अभिनव कुमार खुद भी फील्ड में अपनी फोर्क का हौसला बढ़ाते दिख रहे हैं।
चार धाम यात्रा में पुलिसिंग की परफॉर्मेंस देखने और अपने अधिकारीयों का हौसला बढ़ाने डीजीपी केदारनाथ के बाद पहुंचे जोशीमठ पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अभिनव कुमार ने चारधाम यात्रा के सुगम संचालन के लिए जोशीमठ में पुलिस अधिकारियों के साथ गोष्ठी की , जिसमें कई अहम बिन्दुओं पर चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। इस दौरान पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार ने जनपद के यातायात प्लान व वाहनों के दबाव के कारण जाम की समस्या से निपटने के लिए लागू की गई व्यवस्था के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस बार रिकॉर्ड संख्या में यात्रियों के आने से व्यवस्था बनाने में कुछ समस्याएं आई लेकिन इनका तात्कालिक समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है। इसके साथ ही दीर्घकालिक उपायों पर भी प्रमुखता से ध्यान दिया जा रहा है।
जोशीमठ में दिए सुगम चारधाम यात्रा के निर्देश dgp abhinav kumar

पुलिस महानिदेशक ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि चारधाम यात्रा हमारी आस्था, पहचान और आर्थिकी से जुड़ी है, लिहाजा हम सबका सर्वप्रथम यही प्रयास रहना चाहिए कि यात्री यहां से बेहतर अनुभव लेकर जाएं और चारधाम यात्रा पर कोई प्रतिकूल प्रभाव भी न पड़े। आगामी दिनों में कई राज्यों में स्कूलों में छुट्टियां होने के चलते मैदानी क्षेत्रों से लोग तीर्थ स्थलों व पर्यटक स्थलों की ओर रूख करते है। अत: आने वाले दिनों में यात्रियों की संख्या एवं यातायात का दबाव बढ़ने की पूर्ण सम्भावना है। जिसके लिए भी अफसरों को अलर्ट मोड में रहने के लिए निर्देशित किया उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान स्थानीय नागरिकों और यात्रियों की सुरक्षा एवं सुविधा सबसे महत्वपूर्ण है। इनकी प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए ही चारधाम यात्रा को सुचारू रूप से सम्पादित कराने के लिए बेहतरीन कार्य योजना तैयार की जाए।
डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा कि यातायात का दबाव बढ़ने पर यात्रियों को चिन्हित किये गये निर्धारित स्थानों पर रोके जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। ऐसे स्थान मुख्य कस्बों के पास हों। जहां श्रद्धालुओं को खाने, पीने, रहने एवं आवश्यक वस्तुओं की सुविधा उपलब्ध हो सके। श्री बद्रीनाथ धाम में सुचारू व्यवस्था बनाए रखने के लिए दर्शन के उपरान्त यात्रियों को निरन्तर अपने गंतव्य की ओर भेजा जाए ताकि सभी श्रद्धालुओं को सुगम व सुव्यवस्थित दर्शन कराए जाए एवं भीड़ के दबाव को कम किया जा सके।
इस दौरान डीजीपी ने निर्देशित किया कि यात्रा के दृष्टिगत पौड़ी, रुद्रप्रयाग व चमोली के जनपद प्रभारी आपस में समन्वय स्थापित करते हुए अपने-अपने जनपदों से धामों हेतु प्रस्थान/आगमन करने वाले श्रद्धालुओं/यात्रियों व वाहनों की संख्या से सम्बन्धित सूचना प्रतिदिन आदान-प्रदान करें व उसी के अनुरूप यातायात प्लान लागू करें।
धामी का धमाका , आचार संहिता हटते ही ये होगा …. https://shininguttarakhandnews.com/dhami-decision/