Dhami Government : उत्तराखंड में गरजेगा धाकड़ धामी का बुलडोज़र – Land Mafia पर चलेगा हथौड़ा – Good News

Special Story By – Anita Tiwari , Dehradun – 

Dhami Government हिंदुस्तान में इन दिनों एक नाम खूब सुर्खियां बटोर रहा है , यह नाम देश की सियासत में आज सबसे ऊंचा मुकाम हासिल कर चुका है।

Dhami Government देवभूमि में भी धाकड़ धामी का बुलडोजर गरजने को तैयार

Dhami Government देवभूमि में भी धाकड़ धामी का बुलडोजर
Dhami Government देवभूमि में भी धाकड़ धामी का बुलडोजर
  • बुलडोजर, जी हां बुलडोजर बीते कुछ महीनों में ही देश की राजनीति और नेताओं का भाग्य विधाता बन गया है। Dhami Government सियासत के जानकार दावा करते हैं कि जिस तरह से सोशल मीडिया में योगी बाबा के बुलडोजर की धूम मतदाताओं के दिमाग पर गूंजती रही वही वजह बनी देशभर में भाजपा के बढ़ते जनाधार का …. उत्तर प्रदेश में बुलडोजर चला , अपराधी ध्वस्त हुए और बाबा की सत्ता में वापसी हुई। मध्यप्रदेश में शिवराज मामा की चर्चित सरकार में भी अब बुलडोजर काफी तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है। तो भला ऐसे में उत्तर प्रदेश से अलग होकर बनने वाले छोटे भाई उत्तराखंड को यह बुलडोजर क्यों न भाता ?
Dhami Government देवभूमि में भी धाकड़ धामी का बुलडोजर
Dhami Government देवभूमि में भी धाकड़ धामी का बुलडोजर
  • लिहाजा अब देवभूमि में भी Dhami Government धाकड़ धामी का बुलडोजर गरजने को तैयार है। इस खबर की सुगबुगाहट से नींद उड़ गई है उन भू माफियाओं और अवैध जमीन पर कब्जा कर इमारत खड़ी करने वाले गैरकानूनी लोगों की , जिनके ख्वाबों की इमारत पर अब पुष्कर सिंह धामी सरकार का बुलडोजर उन्हें जोर का झटका देने को स्टार्ट हो गया है।
Dhami Government देवभूमि में भी धाकड़ धामी का बुलडोजर
Dhami Government देवभूमि में भी धाकड़ धामी का बुलडोजर
  • नए कलेवर और धाकड़ तेवर में उत्तराखंड की Dhami Government में बुलडोज़र सुर्ख़ियों में आने वाला है। क्योंकि इसका आगाज हुआ है उत्तराखंड की धार्मिक राजधानी हरिद्वार से , जहां जिला प्रशासन ने कमर कस ली है बुलडोज़र को स्टार्ट करने की। आपको बता दें कि उत्तराखंड में लम्बे समय से अवैध कब्जों पर तमाम सरकारों की कोशिशें जारी थी लेकिन कामयाबी नहीं मिली थी।
Dhami Government देवभूमि में भी धाकड़ धामी का बुलडोजर
Dhami Government देवभूमि में भी धाकड़ धामी का बुलडोजर
  • लेकिन अब प्रचंड बहुमत से सत्ता में चमत्कारिक वापसी करने वाले Dhami Government डंडा और बुलडोजर का चक्का तेजी से चलने जा रहा है.... उत्तराखंड में भूमाफिया कब्जा कर अवैध निर्माण करते थे , जिससे बेशकीमती जमीनों से रातों-रात करोड़ों का मुनाफा कमा कर लोगों को धोखा दे रहे थे। अवैध कब्जाधारी सरकारी जमीन हो या फिर किसी मज़लूम की विवादित जमीन हो , भू माफिया उन पर नजर टेढ़ी करते और कब्जा कर शॉर्टकट में खूब चांदी काट रहे थे।
Dhami Government देवभूमि में भी धाकड़ धामी का बुलडोजर
Dhami Government देवभूमि में भी धाकड़ धामी का बुलडोजर
  • लेकिन यूपी का बुलडोजर अब उत्तराखंड में भी गरजने को तैयार है , क्योंकि Dhami Government ने कब्जा धारियों के खिलाफ एक्शन लेने का मूड बना लिया है… धामी सरकार केइस तेवर से अवैध कब्ज़ा कर माल काटने वालों की नींद उड़ा दी है। वही युवा सीएम धामी को अपनी धमक दिखाने का मौका भी दे दिया है , यानी यूपी में बाबा का बुलडोजर एमपी में मामा का बुलडोजर के बाद यूके में धामी का बुलडोजर भी देश में सुर्खियां बटोरने को तैयार है।
Dhami Government देवभूमि में भी धाकड़ धामी का बुलडोजर
Dhami Government देवभूमि में भी धाकड़ धामी का बुलडोजर
  • जिलाधिकारी हरिद्वार विनय शंकर पांडे ने इस संबंध में बैठक की और कहा कि सभी विभाग जल्द से जल्द इस मामले में रिपोर्ट दें। डीएम हरिद्वार शंकर पांडे ने कहा कि अवैध कब्जों को मुक्त करना Dhami Government मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। सरकारी विभागों की भूमि पर लंबे समय से अवैध कब्जे की खबर शासन और प्रशासन को मिलती रही है। लेकिन कुछ अंदर की मिलीभगत और कुछ सरकार में बैठे खास लोगों की कृपा से अवैध कब्जों पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही थी।
Dhami Government देवभूमि में भी धाकड़ धामी का बुलडोजर
Dhami Government देवभूमि में भी धाकड़ धामी का बुलडोजर
  • Dhami Government  इस दिशा में शासकीय संपत्तियों से अवैध कब्जे हटाने के लिए जिला प्रशासन की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है। एसएसपी हरिद्वार द्वारा नामित अधिकारी , संबंधित क्षेत्र के उप जिला मजिस्ट्रेट और कुछ को सदस्य नामित किया गया है। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देश दिया है कि वह अपने कार्यालय में रखे संपत्ति रजिस्टर के अनुसार शासकीय भूमि का मिलान करें और देखें कि उनकी विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा तो नहीं है ? और अगर है तो उस पर बुलडोज़र चलाया जाए।
Dhami Government देवभूमि में भी धाकड़ धामी का बुलडोजर
Dhami Government देवभूमि में भी धाकड़ धामी का बुलडोजर
  • उत्तर प्रदेश के बाद उत्तराखंड में Dhami Government अवैध कब्जों को खाली कराने में बुलडोज़र अब बड़ी भूमिका निभाने जा रहा है। लेकिन कुछ राजनैतिक पंडित कहते हैं कि अवैध जमीनों के मालिक सफेदपोश और हाई प्रोफाइल वो लोग हैं जिनकी पहुँच सरकार , स्थानीय विधायक और प्रशासन में गहरी है। ऐसे में युवा धामी सरकार के लिए अवैध कब्जों से जमीन को खाली कराना तब तक मुश्किल है जब तक सरकार की मजबूत इच्छाशक्ति , अधिकारियों की इमानदारी और बुलडोजर की गरज के बीच कोई सेटिंग गेटिंग का खेल ना हो जाए। अब देखना यह होगा कि धाकड़ धानी का बुलडोजर किस दिशा में उड़ेगा , किस-किस का महल गिरेगा ?

ये खबर भी ज़रूर पढ़ें – आम आदमी पार्टी बनाएगी चौकाने वाला रिकॉर्ड – https://shininguttarakhandnews.com/aam-aadmi-party-national-status/

ShiningUttarakhandNews

We are in the field of Electronic Media from more than 20 years. In this long journey we worked for some news papers , News Channels , Film and Tv Commercial as a contant writer , Field Reporter and Editorial Section.Now it's our New venture of News and Informative Reporting with positive aproch specially dedicated to Devbhumi Uttarakhand and it's glorious Culture , Traditions and unseen pictures of Valley..So plz support us and give ur valuable suggestions and information for impressive stories here.

One thought on “Dhami Government : उत्तराखंड में गरजेगा धाकड़ धामी का बुलडोज़र – Land Mafia पर चलेगा हथौड़ा – Good News

  1. equilibrador
    Sistemas de calibracion: importante para el rendimiento estable y eficiente de las maquinarias.

    En el mundo de la ciencia contemporanea, donde la eficiencia y la fiabilidad del sistema son de suma trascendencia, los dispositivos de ajuste cumplen un tarea esencial. Estos aparatos dedicados estan creados para ajustar y fijar elementos giratorias, ya sea en dispositivos de fabrica, transportes de traslado o incluso en aparatos hogarenos.

    Para los especialistas en soporte de aparatos y los ingenieros, trabajar con aparatos de balanceo es fundamental para garantizar el operacion suave y confiable de cualquier aparato rotativo. Gracias a estas herramientas tecnologicas sofisticadas, es posible minimizar considerablemente las vibraciones, el estruendo y la carga sobre los sujeciones, prolongando la tiempo de servicio de partes importantes.

    Igualmente relevante es el tarea que juegan los sistemas de ajuste en la servicio al cliente. El asistencia profesional y el conservacion continuo usando estos dispositivos facilitan proporcionar soluciones de excelente nivel, elevando la bienestar de los consumidores.

    Para los titulares de negocios, la aporte en equipos de equilibrado y medidores puede ser clave para aumentar la productividad y productividad de sus sistemas. Esto es especialmente relevante para los duenos de negocios que gestionan modestas y pequenas emprendimientos, donde cada detalle cuenta.

    Ademas, los dispositivos de balanceo tienen una gran implementacion en el ambito de la proteccion y el control de calidad. Habilitan identificar potenciales errores, reduciendo arreglos costosas y danos a los sistemas. Ademas, los resultados obtenidos de estos aparatos pueden aplicarse para optimizar procesos y potenciar la exposicion en sistemas de busqueda.

    Las zonas de utilizacion de los aparatos de ajuste incluyen multiples industrias, desde la produccion de vehiculos de dos ruedas hasta el seguimiento ecologico. No interesa si se trata de grandes producciones de fabrica o limitados establecimientos de uso personal, los sistemas de calibracion son esenciales para proteger un rendimiento efectivo y sin paradas.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *