Report By – Anita Tiwari , Dehradun
Dhami Government भाजपा के वरिष्ठ नेता और जोड़-तोड़ के माहिर कैलाश विजयवर्गीय जब देहरादून से चले गए तो अब उनके दौरे की असली वजह सामने आती नजर आ रही है। भाजपा मुख्यालय के सूत्रों ने बताया है कि दरअसल कैलाश विजयवर्गीय को आलाकमान ने धामी सरकार की 6 महीने की रिपोर्ट का रियलिटी चेक करते हुए मंत्रियों से फीडबैक और मौजूदा घटनाक्रम पर सवाल जवाब करना था।
Dhami Government मंत्रालय कटेंगे – नए मंत्रियों में बटेंगे

Dhami Governmentइसके साथ ही साथ नए कैबिनेट मंत्री कौन बनेंगे और मौजूदा कैबिनेट मंत्रियों में से किसके विभागों में काट छांट की जाएगी यह भी रूपरेखा तय कर दी गई है। दरअसल जिस तरह से कैलाश विजयवर्गीय ने ताबड़तोड़ बैठने की ….. पार्टी संगठन से लेकर संघ के कार्यालय तक रायशुमारी की उसके बाद भारतीय जनता पार्टी के सूत्र बताते हैं कि अब लगभग यह है कि दिवाली के बाद धामी कैबिनेट का नया चेहरा सामने आ जाएगा।

Dhami Government सवाल यह उठता है कि मौजूदा मंत्रियों में से किसके विभागों का हिस्सा कट करके नए मंत्री के पास जाएगा ? क्योंकि कोई भी मंत्री खुद को हल्का नहीं करना चाहेगा। अगर ऐसा होता है तो जिन मंत्रियों के विभागों से कटौती। की जाएगी कहीं ना कहीं यह उन्हें नागवार भी गुजरेगा जहां तक रही बात प्रदेश के मौजूदा घटनाक्रमों पर पार्टी और सरकार की साख सुधारने की , तो यह भी सूत्र बताते हैं कि कैलाश विजयवर्गीय ने दिल्ली हाईकमान की नाराजगी भी प्रदेश नेताओं के सामने जरूर जाहिर की है। क्योंकि उत्तराखंड से सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जोड़कर देखा जाता है ऐसे में अगर प्रदेश में भ्रष्टाचार , असंतोष और जनता में नाराजगी बढ़ेगी तो इसका असर 2024 के चुनाव में नजर आ सकता है। इसलिए बहुत संभव है कि दो से तीन भारी भरकम मंत्रियों के विभाग कटेंगे और वह हिस्सा नए मंत्री बनने वाले के हिस्से में जाएगा।

Dhami Government ये हैं भारी मंत्री – सतपाल महाराज , डॉ धन सिंह रावत , प्रेम चंद अग्रवाल , रेखा आर्य , सौरभ बहुगुणा अब महाराज की नाराज़गी कौन मोल लेना चाहेगा क्योंकि उनके हिस्से की कटौती मंत्री जी को क़ुबूल नहीं होगी , और युवा मंत्री बहुगुणा योजनाओं पर गंभीर , प्रदेश में एक्टिव और बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ सीएम की गुड लिस्ट में शामिल हैं। ऐसे में धन दा , रेखा और प्रेमचंद सहित चंदन राम दास के विभागों से कटौती संभव लगती है।

Dhami Government इधर सिक्के का दूसरा पहलू यह है कि कैलाश विजयवर्गीय के दौरे से कांग्रेस भी सशंकित है और उसे लगता है कि मौजूदा पार्टी नेताओं में कुछ को 2024 से पहले भाजपा पार्टी में शामिल कराने के लिए बिसात बिछाने लगी है। ऐसे में क्या उत्तराखंड के सीनियर लीडर डॉ हरक सिंह रावत पर भाजपा की नजर है ? या कांग्रेस के अंदर ही मौजूद कुछ संभावित विधायक और बड़े नेताओं को कमल का फूल थमाने के चक्कर में है कैलाश विजयवर्गीय के बहाने भाजपा आलाकमान ? फिलहाल पार्टी कार्यालय में अब यह कानाफूसी तेज हो गई है कि जल्द ही न सिर्फ धामी कैबिनेट में नए मंत्री बनाए जाएंगे बल्कि मौजूदा मंत्रियों के वजन को भी हल्का किया जाएगा। वही जनता के फीडबैक के आधार पर पार्टी नेताओं को दायित्व भी सौंपा जाएंगे।

Dhami Government बीते दिनों की बात करें तो मुख्यमंत्री दिल्ली से लौट चुके हैं , प्रदेश अध्यक्ष भी दिल्ली का दौरा कर चुके हैं मंत्रियों ने भी आलाकमान से दिल की बात कह दी है और कई सीनियर पार्टी के नेता देहरादून से फीडबैक लेकर दिल्ली जा चुके हैं। अब सरकार के रिपोर्ट का खुलासा किस के लिए फायदेमंद होगा और किसको पासिंग मार्क मिलेगा यह जल्द ही सामने आ जाएगा। लेकिन फिलहाल विधायकों मंत्रियों और पार्टी नेताओं की धड़कन जरूर तेज हो गई है जो दिवाली तक बदस्तूर जारी रहेगी।
must read this story – https://shininguttarakhandnews.com/eyebrows-cilia-growing/