देहरादून से अनीता तिवारी की रिपोर्ट –
Dhami on Bureaucracy सीएम धामी के बदले तेवर से अफसर असहज होने लगे हैं। अक्सर मीटिंगों में नार्मल रहने वाले सीएम का मिज़ाज़ आजकल ब्यूरोक्रेसी को लेकर थोड़ा सख्त होता दिख रहा है। कुछ ऐसा ही हुआ है गढ़वाल विधायकों की मीटिंग में जहाँ वो अपने क्षेत्रों की समस्याओं को रख रहे थे। साफ़ लफ़्ज़ों में सीएम ने कहा कि अधिकारी गंभीरता दिखाएं और जल्द समाधान करें। विभाग कार्यों को एक दूसरे पर थोपे जाने के बजाय समाधान करे । विभागीय अधिकारी आपसी तालमेल बनाएं जिन जन समस्याओं का समाधान जल्दी हो सकता है, उन्हें तेज़ी से पूर्ण किया जाए।
Dhami on Bureaucracy सीएम ने अचानक बदल दिया गेयर

- Dhami on Bureaucracy मुख्यमंत्री ने दो टूक कहा है कि उनकी घोषणाओं को पूरा करने में लेटलतीफी हुई तो अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाए। सभी कार्य निर्धारित समय में पूर्ण किये जाएं। कार्यों के प्रति किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि जो अधिकारी 5 साल या उससे अधिक समय से एक ही स्थान पर जमे हैं, उनकी लिस्ट बनाई जाए। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि गणों द्वारा विधानसभा क्षेत्रों में विभिन्न घोषणाओं के लिए जो भी प्रस्ताव आते हैं, उनका पहले भली भांति परीक्षण कर लिया जाए।

- Dhami on Bureaucracy यह भी स्पष्ट किया जाए कि यह घोषणा कितनी समयावधि में पूर्ण हो जायेगी। उन्होंने कहा कि राज्य में एक नई कार्य संस्कृति लागू करनी है। जन समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए अधिकारी संवादहीनता को दूर कर आपसी समन्वय बढ़ाकर कार्य करें।मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि विधायकों द्वारा अपनी विधानसभा क्षेत्रों की जिन जन समस्याओं को बैठक में रखा गया है, सभी विभागीय सचिव उनको प्राथमिकता में लेते हुए यथाशीघ्र समाधान करें।
झंडा मेला का स्वागत करने को तैयार है देवभूमि – ये है शेड्यूल https://shininguttarakhandnews.com/jhanda-mela-2023/
More posts like this would bring about the blogosphere more useful.
More content pieces like this would urge the интернет better.