Dirty Milk Viral आज के समय में हर चीज में मिलावट की जा रही है. पहले तो सामान नकली बनाए जाते थे. लेकिन but धीरे-धीरे लोगों का लालच ऐसा बढ़ा कि खाने-पीने की चीजों में भी ये मिलावट करने लगे. सब्जियां हरे रंग से रंगी जाने लगी. दूध में पानी मिलाया जाने लगा. बात अगर मिलावटी दूध की करें, तो पहले इसमें सिर्फ पानी मिलाया जाता था. इससे कम दूध को ज्यादा बनाकर बेचा जाने लगा. लेकिन but फिर से लोगों का लालच बढ़ा और सिंथेटिक दूध बनाया जाने लगा. लेकिन but अब एक अजीब सा ही वीडियो शेयर किया गया है.
एक सेकंड में तैयार किया दूध Dirty Milk Viral

इस वीडियो में दिखाया गया कि पैकेट वाला दूध और किन तरीकों से बनाया जाता है. सबसे हैरानी की बात ये है कि इस तरीके में दूध का तो इस्तेमाल ही नहीं एक बर्तन में पानी डाला गया. इसके बाद एक डिब्बे से कोई केमिकल डालकर सारे पानी को दूध में बदल दिया गया. यानी बनाया तो गया दूध लेकिन but उसमें दूध का ही इस्तेमाल नहीं किया गया. हालांकि although इस वीडियो को कई लोग फेक बता रहे हैं. उन्होंने बताया कि ये दूध नहीं बल्कि कुछ और ही चीज बनाई जा रही है.
सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया गया. इसमें एक वेइंग मशीन पर रखे बर्तन में आधा लीटर पानी डाला गया. इसके बाद फ्रूटी की बोतल में मौजूद एक केमिकल को पानी में डाला गया. पानी में जाते ही केमिकल ने उसे सफ़ेद रंग में बदल दिया. जिसने भी इस वीडियो को देखा हैरान रह गया. वीडियो को इस दावे के साथ शेयर किया गया कि पैकेट वाला दूध ऐसे बनाया जाता है. हालांकि although कई लोगों ने इसे फेक बताया.
स्पा में शर्मनाक खेल का दून पुलिस ने किया भंडाफोड़ https://shininguttarakhandnews.com/spa-police-action/