Doon Police लड़की , फ़र्ज़ी बंदूक और बकैती का नशा एसएसपी ने उतारा

देहरादून से आशीष तिवारी की रिपोर्ट –


Doon Police हवा में उड़ने वालों को मुंह के बल गिरना ही पड़ता है। फ़र्ज़ी बकैती और रंगबाज़ी का नशा जब उतरता है तो ज़मीन पर कान पकड़ बैठना भी पड़ता है। अजी हज़ूर पुलिस चाह ले तो शोहदों पर मिनटों में एक्शन लिया जा सकता है। देहरादून के एसएसपी अजय सिंह के मोबाईल पर जैसे ही एक चार सेकेण्ड का वीडियो पहुंचा उसको देखकर कप्तान ने टीम को अलर्ट किया और धर दबोचा सात लड़के और दो लड़कियों को वो भी नकली बंदूक के साथ , लेकिन क्या था मामला और क्यों कोई इनकी फजीहत आपको आगे बताते हैं।

एसएसपी ने उतरवायी हरियाणा के युवकों की खुमारी Doon Police

Doon Police
मामला हरिद्वार देहरादून राजमार्ग पर डोईवाला थाना क्षेत्र का है जहाँ हरियाणा की दो गाड़ियों द्वारा रैश ड्राइविंग करते हुए असलहा दिखाए जाने का एक वीडियो एसएसपी देहरादून को मिला जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए एसएसपी अजय सिंह ने रायवाला थाने को उक्त वाहनों व वाहनों में बैठे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए

हरियाणा के युवक युवतियों के सर से उतारा दबंगई का भूत
सडक पर रैश ड्राइविंग कर चलते वाहनो से असलहों का प्रदर्शन

जिसके बाद अलर्ट हुई रायवाला पुलिस की टीम हुए तेज़ी से कार्यवाही करते हुए छिद्दरवाला नेपाली फार्म तथा सप्तऋषि बार्डर पर इन वाहनो की सघन चैकिंग करते हुए हरिद्वार सीमा में दोनो कारो को रोककर उनमें सवार 7 पुरूष व 2 महिलाओ को हिरासत में लिया गया । वाहनो की तलाशी लेने पर कार सवार व्यक्तियो के कब्जे से 3 डमी बन्दूक डबल बैरल बरामद हुए जिनमें से एक स्माल बैरल तथा दो लॉग बैरल की डमी बन्दूक है ।

2 कार सवार 7 युवक व 2 युवतियों को किया गिरफ्तार
साइड मांगने पर डमी गन से भयभीत करने का प्रयास
घटना में शामिल दोनों वाहनों को पुलिस ने की किया सीज़


दरअसल हुआ यूँ की इन रंगबाज़ों द्वारा सडक पर सरेआम राह चलते व्यक्तियो के डमी बन्दूक दिखाकर भौकाली डर फैलाया जा रहा था जिससे यातायात के दौरान व्यवधान उत्पन्न करने के कारण धारा 81 पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया । इन तस्वीरों में देखिये कैसे ये लोग कान पकड़ कर ज़मीन पर बैठे हैं और इनके दोनों वाहनों को मौके पर ही सीज़ किया गया । साथ ही दोनों वाहनों के चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस को कब्जे में लेकर उनके निरस्तीकरण हेतु संबंधित विभाग को रिपोर्ट भेजी गई । इस तेज़ एक्शन के बाद क्षेत्र में देहरादून पुलिस की सख्ती की जमकर तारीफ सुनाई दे रही है।

मम्मी पापा टेंशन फ्री होकर करें ये काम !!! https://shininguttarakhandnews.com/rte-rules-for-admision-in-uttarakhand/