Earning In America पंडितों की अमेरिका में कितनी कमाई ?

Earning In America सनातन का प्रसार तेजी से पूरी दुनिया में हो रहा है. इसमें अमेरिका भी शामिल है. क्योंकि, यहां बड़ी संख्या में भारतीय और सनातन को मानने वाले लोग रहते हैं. इस कारण वह लोग और धार्मिक संस्थाएं अनुष्ठान, पूजा पाठ के लिए भारत से पंडित बुलाते हैं. इससे पुरोहितों की अच्छी खासी कमाई होती है. हालांकि, पिछले कुछ दिनों से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पॉलिसी के कारण पंडितों के लिए चिंता बनी हुई है. उन्हें डर है कहीं इनसे संबंधित वीजा और नियमों में कोई बदलाव न कर दिया जाए.

धार्मिक संस्थान या किसी निजी व्यक्ति के पास पूजा, पाठ आदि के लिए अमेरिका दो तरह से वीजा देता है. इसके लिए वहां जाने वाले पंडित के साथ उसे बुलाने वाले संस्था या व्यक्ति को भी अपने काम को लेकर प्रमाण देने होते हैं. ऐसे में आइये जानें पंडितों की अमेरिका में कितनी कमाई (pujari earning in america) होती है और उनके लिए कौन-कौन से वीजा काम के हैं?


अगर कोई धार्मिक संस्थान किसी पंडित को बुलाता है तो उसके लिए R-1 वीजा की जरूरत होती है. इसके लिए पंडित के पास 2 साल का अनुभव होना चाहिए. इसके लिए शर्त होती है कि आप अमेरिका में केवल धार्मिक काम ही कर सकते हैं. वहीं बुलाने वाले संगठन को यह बताना होता है कि वह रहने-खाने और सैलरी की व्यवस्था करेगा. पहले संगठन को I-139 फॉर्म भरना होगा. इसके बाद फॉर्म DS-160 वहां जाने वाले व्यक्ति को भरना होता है.

फॉर्म DS-160 में बताना होता है कि वह केवल धार्मिक काम के लिए जा रहा है. अमेरिका में कोई और काम नहीं करेगा. इस वीजा की अवधि 30 महीने की होती है. हालांकि, इसे 5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है. अगर किसी को दोबारा जाना होता है तो कम से कम 1 साल का गैप रखना होता है. पंडित के साथ उसका परिवार भी जा सकता है. उनके लिए R-2 वीजा लेना होगा.


निजी अनुष्ठान के लिए

धार्मिक संगठन के अलावा अगर कोई निजी तौर पर किसी पंडित को बुलाना चाहता है तो उसके लिए B-1 वीजा लेना होगा. यह अस्थायी वीजा होता है जो 6 महीने के लिए वैलिड होता है. इसमें पंडित को साबित करना होगा कि वह अमेरिका में किसी और तरह की कमाई नहीं करेगा. हालांकि, दान लेने पर कोई मनाही नहीं है.

कितनी हो जाती है कमाई? (Earning In America)

पूजा, पाठ में सैलरी का महत्व कम होता है. इसमें दान से ही आय होता है. इस कारण इससे आय को लेकर कोई तय मानक नहीं है. हालांकि, कुछ संस्थान सैलरी देते हैं. ziprecruiter के मुताबिक, अमेरिका में पुजारी सालाना औसतन 63,587 डॉलर तक कमा लेते हैं. यह भारत में करीब 56 लाख होता है. वहीं कम से कम 29 हजार डॉलर की कमाई एक पुजारी आसानी से कर लेता है. कुछ पुजारी तो साल में 91 हजार डॉलर तक की कमाई कर लेते हैं.