Emotional DM यूँ तो रुटीन में एक डीएम का किसी आम जन से मुलाकात करना और उसकी फ़रियाद सुनना सामान्य ड्यूटी है लेकिन आज कुछ ऐसा पल भी आया जब डीएम की भी आँखें नम हो गयी। बात देहरादून की है जहाँ पीएम केयर फाॅर चिल्ड्रन योजना के अन्तर्गत चयनित बच्चों के साथ बातचीत करते हुए डीएम सोनिका ने उनके दर्द को साझा किया। बच्चों से बातचीत करते हुए जिलाधिकारी भावुक हो गई और उनकी आंखे छलक आई।
Emotional DM जिलाधिकारी भावुक हो गई
-
Emotional DM Emotional DM इस दौरान जिलाधिकारी ने बच्चों से बातें करते हुए कहा कि वह खुद को अकेला न समझे उनके साथ राज्य सरकार, केन्द्र सरकार एवं जिला प्रशासन है उन्होंने बच्चों से अपना मोबाईल नंबर साझा करते हुए कहा कि यदि उन्हें कहीं पर भी किसी प्रकार की कोई समस्या है तो वह सीधे काॅल कर अपनी समस्या से अवगत करा सकते हैं। उन्होंने बच्चों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। जिलाधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को बच्चों को जोड़कर एक वाट्सएप्प गु्रप बनाने तथा उनको भी ग्रुप में जोड़ने को कहा। ताकि बच्चे वाट्सएप्प के माध्यम से भी अपनी समस्याओं/परेशानियों को गु्रप के माध्यम से जिलाधिकारी से सीधा संवाद कर सके।
- Emotional DM आपको बता दें कि कोविड-19 महामारी के कारण जिन बच्चों माता-पिता अथवा दोनों में से किसी एक की पूर्व में एवं दूसरे की मृत्यु 11 मार्च 2020 के बाद तथा 31 मार्च 2022 के अन्तराल में हुई है या कानूनी अभिभावक या दत्तक माता-पिता दोनों को खो चुके बच्चों की व्यापक देख-भाल एवं सुरक्षा को सुनिश्चित किए जाने हेतु मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा पीएम केयर्स फाॅर चिल्ड्रन योजना के तहत ऐसे बच्चों के स्वास्थ्य बीमा के माध्यम से सुरक्षित रखना, शिक्षा के माध्यम से सशक्त करना व उन्हें आत्मनिर्भर बनाये जाने हेतु 23 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर 10 लाख की धनराशि प्रदान किए जाने का प्राविधान किया गया है।
मंत्री जी ने जमकर लगाई झाड़ू , बहाया पसीना https://shininguttarakhandnews.com/ganesh-joshi-news-uttarakhand/