देहरादून से अनीता तिवारी की रिपोर्ट

Emotional Photo Politics बीते कुछ समय से अपनी स्टाइल में नया एंगल जोड़ते हुए युवा सीएम धामी पीएम मोदी की तरह अपने रोचक तस्वीरों की वजह से खासे चर्चाओं में रहते हैं। सूनसान सड़क और किसी चाय की दूकान पर मुख्यमंत्री चाय का घूँट लेते हुए लोगों से बतियाते दिखते हैं तो राह चलते ग्रामीणों से हालचाल पूछते नज़र आ जाते हैं। जानकार इसके पीछे पीएम मोदी को लोकप्रियता का कामयाब फार्मूला बताते हैं जो अब सीएम धामी ने बखूबी अपना लिया है। तभी तो वो अक्सर अपने जिला भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री सुबह की सैर पर निकल मिलते हैं तो रोचक तस्वीरें सामने आती हैं
Emotional Photo Politics चंपावत में मॉर्निंग वॉक पर निकले सीएम

Emotional Photo Politics अपने चंपावत भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जब आज मॉर्निंग वॉक पर निकले तो एक बार फिर उन्होंने क्षेत्र के लोगों से बातचीत कर न केवल विकास कार्यों को लेकर फीडबैक लिया बल्कि आमजन की समस्याओं को भी जाना। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने जिला भ्रमण के दौरान प्रातः कालीन सैर पर अवश्य जाते हैं। रुद्रप्रयाग, पौड़ी, देहरादून आदि जगहों पर वे अक्सर ऐसा करते देखे गए हैं। ऐसा करने के पीछे उनका मकसद यही है कि वे बगैर किसी ताम झाम के बीच आमजन की वास्तविक समस्याओं को जानें और विकास कार्यों पर भी फीडबैक लें।

Emotional Photo Politics विकास कार्यों पर लिया जनता का फीडबैक
Emotional Photo Politics मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने चंपावत भ्रमण के दौरान सर्किट हाउस से निकलते हुए ब्लॉक रोड स्थित नित्यानंद जोशी की चाय की दुकान पर पहुंचे और सबसे पहले सूर्य नमस्कार किया। फिर चाय की चुस्की के साथ नित्यानंद जोशी और अन्य लोगों से बात करते हुए उनका हाल चाल जाना। इसी दौरान वहां मौजूद मासूम रियांश से भी उन्होंने बातें की और अपना आशीर्वाद दिया। इसके बाद वे नागनाथ वार्ड होते हुए निकले जहां उन्होंने पानी भर रही महिला से बातें की और पेयजल की स्थिति के बारे में जाना


Emotional Photo Politics उसके बाद मुख्यमंत्री मुख्य बाजार होते हुए गोरलचोड़ मैदान पहुंचे। मुख्य बाजार में उन्होंने दुकान स्वामियों से भी बात कर उनके हाल चाल जाने । गौरलचौड़ मैदान पंहुचकर मुख्यमंत्री ने वहॉ विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं की प्रेक्टिस कर रहे युवाओं से बातें की और उनका उनका उत्साहवर्धन करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। एक्सपर्ट कहते हैं कि सीएम को प्रधानमंत्री की आम लोगों के बीच जाकर मिलने और दिल छु लेने वाली अदा बेहद पसंद है तभी तो उन्होंने उत्तराखंड में एक नयी तरह के मुख्यमंत्री की छवि बनाने की पहल की है जो लोगों को पसंद भी आ रही है।
नेपाली चोर लूट रहे आपदा पीड़ितों के घर – चमोली पुलिस https://shininguttarakhandnews.com/joshimath-police-news/