ENO पाउडर का क्या नाम है ? ENO Side Effect


वहीं कार्बन डाइऑक्साइड को पानी के अंदर सोडियम सिट्रेट के साथ रहना पसंद नहीं है. इसलिए वह फटाफट बाहर निकलने की कोशिश करता है.वहीं पानी और सोडियम सिट्रेट का मिश्रण उसे बर्तन में बनाए रखने की कोशिश करता है. यही कारण है कि ईनो पाउडर को पानी में डालने के बाद तेजी से बुलबुले बनते हैं और फूटने लगते हैं. इसके अलावा इनो पीने के बाद जो डकार आती है, वह कार्बन डाइऑक्साइड गैस के कारण ही आती है.
कई काम आता है ईनो
बता दें कि ईनो सिर्फ गैस की समस्या के लिए नहीं होता है. बल्कि ये कई अन्य काम भी आता है. घरों में इसका प्रयोग कुकिंग से लेकर साफ-सफाई के लिए भी किया जाता है. जैसे घर में केक, इडली बनाने के लिए भी ईनो का इस्तेमाल करते हैं. क्योंकि ये आपकी खाने की सामग्री को नरम बनाने में मदद करता है. ज्वेलरी की सफाई के लिए भी ईनो का इस्तेमाल होता है. इसके लिए आपको एक बाउल में गर्म पानी लेकर और उसमें एक पाउच ईनो डालना होता है. अब जब इस पानी में ज्वेलरी डालकर 15 मिनट के लिए उसे पानी में ही रहने देना होगा. फिर ईनो के पानी से ज्वेलरी को बाहर निकालकर साफ पानी से धोना होगा. इसके बाद ज्वेलरी चमकती हुई दिखेगी.