देहरादून से आशीष तिवारी की रिपोर्ट—
Fake account देहरादून में सनसनीखेज ख़बर सामने आई है जहां प्रदेश के टॉप सीनियर आईएएस डॉ आर मीनाक्षी सुन्दरम के नाम पर पैसे मांगे जाने का खुलासा हुआ है जिससे ब्यूरोक्रेसी में हड़कंप नजर आ रहा है…..डीजी सूचना बंशीधर तिवारी की शार्प नजर जब उनके सोशल मीडिया अकाउंट WhatsApp पर पडी तो यकायक वो भी हैरान रह गए और तत्काल एक्शन लेते हुए संबंधित अधिकारी और अन्य ब्यूरोक्रेसी के अफसरों को अलर्ट किया ताकि कोई इस फर्जीवाड़े का शिकार न हो जाए
50,000 रुपये की मांग वाला चैट मिला Fake Accounts
इस चैटिंग में आप पढ़ सकते हैं कि खुद को सीनियर आईएएस सुंदरम बताने वाला ये शख्स अचानक बैंक में समस्या की मजबूरी का हवाला दे रहा है और शाम तक पैसे लौटाने की भी बात कहता है
जिसके बाद आईएएस बंशीधर तिवारी को तुरंत किसी फर्जीवाड़े का आभास हुआ और उन्होंने एक्शन लिया इसके बाद एसएसपी अजय सिंह को शिकायती पत्र लिखा गया है…..
साइबरों ठगों ने व्हाट्सएप प्रोफाइल पर उत्तराखंड के प्रमुख सचिव मीनाक्षी सुंदरम की फोटो लगाकार कुछ लोगों से ऑनलाइन रुपए मांगने का प्रयास किया है. इस मामले में प्रमुख सचिव मीनाक्षी सुंदरम की तरफ से पुलिस को एक शिकायत भी की गई है. प्रमुख सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने अपनी शिकायत में कहा कि अज्ञात व्यक्तियों ने अपने WhatsApp number (+84 812986500) की प्रोफाइल पर उनकी फोटो लगाकर लोगों/अधिकारियों से बेवजह पैसों की डिमांड गूगल पे नंबर 8974517706 पर की जा रही हैं. इस तरह के कार्य से उनकी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है.