Gulabi Sharara Viral सोशल मीडिया के इस जमाने में अधिकतर लोग रील्स बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हैं, जिनमें से कुछ रील्स तो इस कदर वायरल हो जाती है कि इस पर सभी लोग अपना वर्जन क्रिएट करते हैं. इसी कड़ी में इन दिनों सोशल मीडिया पर उत्तराखंडी सॉन्ग gulabi sharara song गुलाबी शरारा खूब ट्रेंड कर रहा है. इस पर बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला से लेकर कई सेलिब्रिटी और आम लोग रील्स बना चुके हैं. अब इस गाने पर एक स्कूल की टीचर अपने स्टूडेंट के साथ डांस करती नजर आ रही है, जो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है.
मैडम जी ने किया डांस Gulabi Sharara Viral
इंस्टाग्राम पर kajalasudanii नाम से बने पेज पर गुलाबी शरारा का यह वायरल वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्कूल की लॉबी में हरे रंग की साड़ी पहनी एक टीचर नजर आ रही है. वीडियो में बताया गया है कि यह फिजिक्स की टीचर है, लेकिन इस वीडियो में फिजिक्स की टीचर धांसू डांस करती हुई दिख रही हैं. आप देख सकते हैं कि उनके पीछे कुछ बच्चे भी खड़े हैं और टीचर के साथ ताल से ताल मिलाकर गुलाबी शरारा पर डांस कर रहे हैं. वाकई इस टीचर के डांस में कमाल के मूव्स है, जो हाई हील्स में भी बेहतरीन डांस कर रही हैं
जापान गर्ल का ‘गुलाबी शरारा’ हिट हुआ
इस वायरल वीडियो में मायो जापान में पीली रंग की लाल छीट वाली साड़ी पहने और दो चोटी बनाए हुए दिखाई दे रही हैं। अपने इस क्यूट लुक के साथ मायो जापान ट्रेंडिंग सॉन्ग ‘गुलाबी शरारा’ पर जबरदस्त डांस करती दिखाई दे रही हैं। मायो के डांस मूव्स बहुत ही सिंपल और अट्रेक्टिव हैं। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए मायो ने कैप्शन में लिखा- ‘जापान से गुलाबी शरारा’।
फैंस के साथ-साथ इस गाने के सिंगर इंदर आर्य भी मायो के इस वीडियो से काफी प्रभावित हुए। सिंगर इंदर आर्य ने मायो के इस डांस वीडियो पर कमेंट करते हुए उनका शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने मायो को टैग करते हुए ‘Thank you so much’ लिखा है। मायो जापान जापान के साथ-साथ भारत में काफी फेमस है। मायो जापान हिन्दी और जेपनीज भाषा में वीडियो बनाती है।
रजनीश जुयाल होंगे टिहरी लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी !https://shininguttarakhandnews.com/tehri-election-2024/