देहरादून से अनीता आशीष तिवारी की रिपोर्ट –
HARIDWAR POLICE NEWS धाकड़ अंदाज़ … दबंग मिज़ाज़ …. फील्ड से लेकर दफ्तर तक पैनी नज़र …. अपराधियों पर सख्त और तेज़ कार्यवाही कर हरिद्वार में पुलिसिंग का नया चैप्टर लिख रहे है सीनियर आईपीएस और एसएसपी अजय सिंह .. धामी राज के मिशन ड्रग्स और क्राइम फ्री उत्तराखंड के विजन को सफल बनाने में रोजाना बड़े गैंग्स का खुलासा करते हुए आम जन में भरोसा और क्रिमिनल्स में भी पैदा करते हुए हरिद्वार पुलिस अब अनुशासन का पाठ भी पढ़ने लगी है। जिसका ताज़ा सबक खुद एसएसपी दफ्तर में देखने को मिला है।
HARIDWAR POLICE NEWS काम नहीं तो दाम नहीं – अजय सिंह , एसएसपी

HARIDWAR POLICE NEWS कप्तान जब निरीक्षण में अचानक पहुंचे तो दफ्तर में 23 पुलिस कर्मियों को नदारत पाया … लिहाज़ा ये उनके लिए भी अजीब सच्चाई थी ऐसे में एसएसपी अजय सिंह ने तत्काल सभी के वेतन रोकने का आदेश दे डाला और तो और 25 कर्मचारियों की 1 दिन की वेतन कटौती के भी ताबड़तोड़ आदेश जारी कर कडा संदेश दिया है
HARIDWAR POLICE NEWS सुबह सुबह एसएसपी ऑफिस में मचा हड़कंप , आखिर क्यों ?
HARIDWAR POLICE NEWS एक तरफ जहाँ अभी अभी कांवड़ मेले की सकुशल समाप्ति के बाद डीजीपी ने टीम की पीठ थपथपाई थी वहीँ अब अचानक एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा ऑफिस का रुख करते हुए जब पुलिस कार्यालय की शाखाओं का रियलिटी चेक किया गया तो उनमें कार्यालय की विभिन्न शाखाओं में कार्यरत 25 कर्मचारी नदारत पाए गए जिस पर कड़ा रुख लेते हुए “काम नहीं तो दाम नहीं” के आधार पर 25 कर्मचारियों को नोटिस जारी करते हुए 1 दिन की वेतन कटौती जबकि “अग्रिम आदेश तक” 23 कर्मचारियों के वेतन रोकने के आदेश जारी किए गए हैं।
HARIDWAR POLICE NEWS इधर मुख्यमंत्री प्रदेश में आपदा जैसे हालात में विभागीय अफसरों को अनुशासन और जनसेवा का आदेश दे रहे हैं वहीँ डीजीपी अशोक कुमार भी मित्र पुलिस के मकसद को सभी जिला कप्तानों को याद दिला रहे हैं इस बीच एसएसपी अजय सिंह की इस प्रभावी एक्शन से जहां पूरे कार्यालय के पुलिस कर्मचारियों में हड़कंप मच गया तो वहीं अब नोटिस कैंसिल करवाने को कर्मचारी इधर-उधर भागते नजर आ रहे हैं। उम्मीद की जानी चाहिए कि इस सख्त एक्शन से बेलगाम कर्मचारियों में जनसेवा का भाव और अनुशासन का डर बढ़ेगा।
उत्तराखंड में है देवताओं की विधान सभा – ऐड़ी देवता https://shininguttarakhandnews.com/byandhura-temple-uttarakhand/