Hobosexuality समय के साथ हमारी लाइफस्टाइल में बेहिसाब बदलाव हुआ है। ज़िंदगी को जीने का तरीका और आज़ादी के नाम पर कई अजब गजब फार्मूला युवा अपनाते हैं जिसमें इन दिनों ट्रेंडिंग है Hobosexuality , रिश्तों के इस नए नाम होबोसेक्सुअलिटीमें लोग अपने पार्टनर के साथ सिर्फ प्यार के लिए नहीं, बल्कि महंगे किराए और बढ़ते खर्च से बचने के लिए भी जुड़ते हैं। बड़े शहरों में घर खरीदना या किराए पर लेना अब आम लोगों के बस की बात नहीं रह गई। प्रॉपर्टी की कीमतें रोज नई ऊंचाइयों को छू रही हैं और किराया भी लगातार बढ़ रहा है। ऐसी स्थिति में लोगों का अकेले रहना मुश्किल हैं। इसी वजह से एक नया ट्रेंड सामने आ रहा है होबोसेक्सुअलिटी।
क्या है Hobosexuality ?

होबोसेक्सुअलिटी का मतलब है ऐसा रिश्ता जहां एक व्यक्ति अपने पार्टनर के साथ सिर्फ प्यार के लिए नहीं, बल्कि रहने की जगह और आर्थिक सहारे के लिए जुड़ता है। इसमें अक्सर एक साथी पूरी तरह से दूसरे पर आर्थिक और भावनात्मक रूप से निर्भर हो जाता है।
कहां से आया ये ट्रेंड?
होबोसेक्सुअल शब्द सबसे पहले पश्चिमी देशों के इंटरनेट कल्चर से आया। इसका इस्तेमाल उन लोगों के लिए किया गया जो प्यार से ज्यादा रहने की जगह के लिए डेटिंग करते हैं। धीरे-धीरे यह ट्रेंड भारत के बड़े शहरों में भी दिखाई देने लगा है।

क्यों बढ़ रहा है ये ट्रेंड?
घरों की कीमतें बहुत महंगी हो गई हैं।
किराए का बोझ अकेले उठाना मुश्किल है।
अकेले रहने का खर्च और जीवनशैली संभालना कठिन हो रहा है।
ऐसे हालात में लोग रिश्तों को सिर्फ इमोशन्स से नहीं, बल्कि खर्च बांटने के आसान तरीके के तौर पर देखने लगे हैं।

