Honey Trap Training भारत के रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन यानी डीआरडीओ के वैज्ञानिक ने एक पाकिस्तानी हसीना के जाल में फंसकर भारत का हर राज दुश्मन देश को सौंप दिया। प्रदीप हनी ट्रैप का शिकार हुए और उन्होंने भारतीय रक्षा क्षेत्र से जुड़ी हर संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान के हवाले कर दी। प्रदीप उस जाल में फंसे थे जिसे हनी ट्रैप कहा जाता है। यह पाकिस्तान का वह हथियार है जो पिछले कई सालों से उसके काम आ रहा है। क्या आप जानते है कैसे होता है पूरा खेल
Honey Trap Training रावलपिंडी में है ट्रेनिंग सेंटर !

Honey Trap Training रावलपिंडी, पाकिस्तान की सेना का हेडक्वार्टर जहां पर स्थित फातिमा जिन्ना वीमेन यूनिवर्सिटी । यही वह जगह है जहां पर माना जाता है कि हनी ट्रैप के लिए चुनी गई महिलाओं को ट्रेनिंग दी जाती है। इस बात की जानकारी साल 2019 में पहली बार तब लगी जब यूनिवर्सिटी की तरफ से सोशल मीडिया स्पेशलिस्ट का एक एड जारी किया गया था। साल 1998 में तत्कालीन पाक पीएम नवाज शरीफ ने इसका उद्घाटन किया था।
Honey Trap Training क्या है हनी ट्रैप और इसका मकसद
Honey Trap Training कराची, हैदराबाद और रावलपिंडी में आईएसआई और पाकिस्तानी सेना लड़कियों को इसकी ट्रेनिंग देती है। इन लड़कियों को ऐसे ट्रेनिंग दी जाती है कि वो भारतीय सेना के जवानों को सेना के प्रतिष्ठानों, सैन्य गतिविधियों और मिसाइल लॉन्चिंग सेंटर्स के बारे में संवेदनशील जानकारी हासिल कर सकें। आईएसआई, व्हाट्सएप, फेसबुक और बाकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को इस मकसद के लिए प्रयोग करती है। सोशल मीडिया इन कातिल हसीनाओं का सबसे बड़ा हथियार बनता है।
Honey Trap Training हिंदू बनने की ट्रेनिंग
Honey Trap Training एक रिपोर्ट के मुताबिक आईएसआई ने दर्जनों कॉल सेंटर स्थापित किए हैं। इन कॉल सेंटर्स पर पाकिस्तानी लड़कियां खुद को भारतीय हिंदू लड़की बताकर सोशल मीडिया के जरिए भारतीय सेना के जवानों को अपने जाल में फंसाने की कोशिशें करती हुई नजर आती हैं। माथे पर बिंदी लगाते हैं और खुद को हिंदू दिखाने के लिए अपनी कलाई पर ‘कलावा’तक पहन लेती हैं। महिला जासूस, हिंदू लड़कियों की तरह पहने जाने वाले कपड़े पहनती हैं ताकि उन पर किसी को भी शक न हो।
एक दिन में 50 से ज्यादा प्रोफाइल
Honey Trap Training धोखे और अपनी खूबसूरती के साथ ही ये लड़कियां ‘सेक्सटिंग’ को जमकर प्रयोग करती हैं। इसके जरिए ये हसीनाएं भारतीय जवानों और अधिकारियों से कई सीक्रेट जानकारियां हासिल करती हैं। पाकिस्तानी लड़कियां उन्हें इस तरह से लुभाती हैं कि उन्हें अहसास ही नहीं होता है कि वो क्या करते जा रहे हैं। यहां तक कि वे रक्षा कर्मियों को उनके विशिष्ट सैन्य हेयरकट के माध्यम से भी तलाश लेती हैं। एक लड़की को एक दिन में 50 से ज्यादा प्रोफाइल संभालने की ट्रेनिंग दी जाती है।
गंगा की तेज धारा में देवदूत बनी पौड़ी पुलिस – SDRF का रेस्क्यू वीडियो viral https://shininguttarakhandnews.com/pauri-police-rescue-kanwadiya/