Husband Wife viral videoजहां, आज के समय में पत्नियां अपने पतियों के साथ महंगी-महंगी बाइक और कार में घूम रही है, तो वहीं आज के फाइव जी जमाने में इस पत्नी को अपने पति के साथ माल ढोने वाले रिक्शे की सवारी करते देखा जा रहा है. यह वीडियो समाज में आर्थिक असमानता को लेकर कई सवाल भी खड़े करता है. आप देखेंगे कि एक पति माल ढोने वाले इस रिक्शे के अगले हिस्से में बाइक फिट कर उसे चला रहा है और बगल में उसकी पत्नी उससे सटकर बैठी हुई है. यह वीडियो बताता है कि पति-पत्नी का प्यार किसी लग्जरी लाइफ का मोहताज नहीं होता. इस वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी दिल जीत रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो Husband Wife viral video

यह वीडियो बताता है कि असली प्यार ना तो पैसों का मोहताज होता है, ना ही किसी लग्जरी लाइफ का। इस वीडियो में एक पति-पत्नी की जोड़ी को देखा जा सकता है जो जिंदगी की सच्चाई को बहुत सादगी से जी रही है। वीडियो में एक आदमी दिखाई देता है जो माल ढोने वाले रिक्शे पर बाइक फिट करके चला रहा है। और उसके पास बैठी उसकी पत्नी उससे सटकर मुस्कुराते हुए सफर कर रही है। ना कोई एसी कार, ना महंगी बाइक फिर भी दोनों के चेहरों पर जो सुकून और साथ होने की खुशी है, वही असली प्यार की पहचान है।
पति-पत्नी का खूबसूरत वीडियो
कहा जाता है कि पति-पत्नी का वो रिश्ता ही क्या, जिसमें प्यार के साथ-साथ तकरार ना हो. पत्नियों को लेकर रील में यह भी देखने को मिलता है कि वो उन चीजों की भी डिमांड कर देती हैं, जो उनके बजट से बाहर होती है. कईयों ने पति-पत्नी के रिश्ते को कंडीशनल रिलेशन तक करार दिया है, लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों का यह भ्रम दूर हो सकता है.

वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
इस वीडियो के कैप्शन में भी बहुत खूबसूरती से लिखा गया है, “तुम कौन हो, कहां हो, क्या करते हो, ये मायने नहीं रखता, बस तुम्हारा प्यार मायने रखता है।” और वाकई यही इस वीडियो की सबसे बड़ी सच्चाई है। जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर आया, लोगों ने जमकर प्यार लुटाया। एक यूजर ने लिखा, “अगर लड़की निभाने पर आ जाए तो किसी भी हालात में निभा सकती है।” दूसरे ने कहा, “ये है असली प्यार, जो आजकल के रिश्तों में देखने को नहीं मिलता।” किसी ने लिखा, “आजकल की लड़कियां महंगी कारों और बड़ी सैलरी वाले पतियों की चाह रखती हैं, लेकिन ये महिला साबित कर रही है कि प्यार सच्चा हो तो कोई भी कमी मायने नहीं रखती।”

