IAS son Maharashtra जब सिर पर पावर का नशा हो तो क्या होता है ये महाराष्ट्र के ठाणे में देखने को मिला है. महाराष्ट्र के टॉप अधिकारी के बेटे ने अपनी प्रेमिका को कार से कुचल दिया, वो भी इतनी बेरहमी से कि उसकी प्रेमिका अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही है. प्यार, पैसा और पावर वाली इस कहानी के एक-एक किरदार के बारे में बताते हैं. जिस शख्स पर अपनी प्रेमिका को कुचलने का आरोप लगा है उसका नाम अश्वजीत गायकवाड़ है, जो महाराष्ट्र के टॉप ब्यूरोक्रेट के बेटे हैं.
जानलेवा हमले में प्रिया सिंह की पैर की हड्डी टूटी IAS son Maharashtra

पीड़ित का नाम प्रिया सिंह है, जो अश्वजीत गायकवाड़ की गर्लफ्रेंड है और इस वक्त अस्पताल में भर्ती है. वह जिंदगी की जंग लड़ रही है और अस्पताल से ही सोशल मीडिया के जरिए इंसाफ मांग रही है.मीडिया से प्रिया सिंह ने एक-एक कहानी बताई है. कहा जा रहा है कि अश्वजीत गायकवाड़ और प्रिया सिंह साढ़े चार साल से रिलेशनशिप में थे. सोमवार को अश्वजीत ने प्रिया सिंह को मिलने के लिए एक होटल में बुलाया था. इस दौरान अश्वजीत गायकवाड़ की पत्नी भी उसके साथ मौजूद थी.
प्रिया सिंह का आरोप है अश्वजीत गायकवाड़ ने उसे पहले से शादीशुदा होने की जानकारी नहीं दी थी. इसी बात को लेकर अश्वजीत गायकवाड़ और प्रिया सिंह बहस हुई. आरोपों के मुताबिक अश्वजीत गायकवाड़ ने प्रिया सिंह के साथ मारपीट की, जिसके बाद प्रिया सिंह को अपनी SUV से कुचल दिया. जानलेवा हमले में प्रिया सिंह की पैर की हड्डी टूट गई. फिलहाल वो ठाणे के निजी अस्पताल में भर्ती है.
बेरहमी की कहानी यहीं खत्म नहीं होती है. प्रिया सिंह ने जानलेवा हमले के बाद पुलिस से शिकायत की. अश्वजीत गायकवाड़ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, लेकिन सख्त एक्शन नहीं ले रही है. प्रिया सिंह के मुताबिक उसने पुलिसल से अटेम्प्ट टू मर्डर की धारा 307 लगाने की मांग की, लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. आरोप ये भी है कि पुलिस IAS के बेटे को बचाने की कोशिश कर रही है.
पीड़िता ने सोशल मीडिया पर दर्द किया बयां
जब 5 दिन बाद भी आरोपी पर सख्त एक्शन नहीं हुआ, तो पीड़ित प्रिया सिंह ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द शेयर किया. तब जाकर पुलिस की नींद खुली. FIR दर्ज हुई. आप समझ सकते हैं ये मामला कितना हाई प्रोफाइल है. पुलिस 5 दिनों तक कोई एक्शन नहीं लेती है. यहां तक कि बयान बदल देती है. कानून की वो धारा भी नहीं लगाती है, जिसकी मांग की गई थी. जब सोशल मीडिया के जरिए मामला सरेआम हुआ तब जाकर FIR दर्ज की गई. ये मामला सिर्फ अपराध का नहीं है. ये कहानी है खोखली व्यवस्था और खूंखार सोच की, जो पैसा और पावर के नशे में इंसान को इंसान नहीं समझती है
दुश्मन के घर में घुस कर कार्रवाई करने में समर्थ है सेना – धामी https://shininguttarakhandnews.com/dhami-vijay-diwas/