देहरादून से अनीता तिवारी की रिपोर्ट –
Kedarnath Temple Note केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वालों के विरुद्ध कोतवाली सोनप्रयाग पर हुआ मुकदमा दर्ज , एक महिला ने उड़ाए थे दिव्य धाम के गर्भगृह में नोट , वीडियो हुआ था जमकर वायरल…..विषय की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए शाइनिंग उत्तराखंड न्यूज़ विवादित वीडियो नहीं दिखा रहा है।
Kedarnath Temple Note सफेद साड़ी वाली मैडम ने उड़ाए थे नोट

Kedarnath Temple Note केदारनाथ धाम के गर्भ गृह में एक महिला द्वारा रुपये बरसाये जाने का वीडियो वायरल हो रहा है। इस सम्बन्ध में कार्याधिकारी केदारनाथ मन्दिर समिति की तरफ से जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस को तहरीर दी गयी कि 18 जून से सोशल मीडिया में मन्दिर के गर्भ गृह का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक महिला द्वारा बाबा केदारनाथ के शिवलिंग पर नोट/रुपये उड़ाये जा रहे हैं जिसमे (क्या कभी अम्बर से सूर्य बिछड़ता है) का संगीत जोड़ा हुआ है तथा एक पं0 द्वारा पूजा सम्पन्न की जा रही है,
Kedarnath Temple Note जो वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है। इस वीडियो से हिन्दू सनातन धर्मावम्बियो की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है जिससे कि देश-विदेश में श्रद्धालुओं की भावनायें आहत होने सम्बन्धी शिकायत के आधार पर कोतवाली सोनप्रयाग पर केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने सम्बन्धी भा0द0वि0 की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित की गयी है।
ये कार्यवाही भले ही श्रद्धालुओं के लिए एक सबक हो लेकिन ऐसे गंभीर मामले में खुद धार्मिक यात्रा पर आने वालों को भी सावधान होना चाहिए कि आस्था और श्रद्धा की तीर्थस्थली पर शर्मनाक हरकत उनके लिए जी का जंजाल भी बन सकता है।
वेस्टर्न टॉयलेट से ज्यादा इंडियन टॉयलेट क्यों बेहतर है ? https://shininguttarakhandnews.com/indian-toilet-vs-western-facts/