देहरादून से अनीता तिवारी की रिपोर्ट –
Kunvar Singh Negi Death नहीं रहे स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा के अनन्य भक्त व चमोली के लोकप्रिय नेता कुंवर सिंह नेगी जी। कल देर शाम उनके निधन के समाचार से suryakant dhasmana मन बहुत दुखी है। उत्तरप्रदेश के जमाने में संयुक्त चमोली जनपद के बद्री केदार विधानसभा से वे विधायक रहे। 1980 में जब वे कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते और 1981 में दिग्गज हेमवती नंदन बहुगुणा जी के साथ कांग्रेस छोड़ कर बहुगुणा जी की नई पार्टी लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए।
Kunvar Singh Negi Death वरिष्ठ राजनेता सूर्यकान्त धस्माना की कलम से –

- Kunvar Singh Negi Death बहुगुणा जी के अंतिम समय तक वे उनके साथ रहे और फिर 19889 में बहुगुणा जी के स्वर्गवास होने के पश्चात कोंग्रेस में शामिल हो गए और अंतिम सांस तक कांग्रेस में ही रहे। मेरा कुंवर सिंह जी से बहुगुणा जी के समय से बहुत प्रेम व लगाव था। हम छात्र जीवन से उनको एक प्रखर नेता के रूप में देखते आये थे। उनके सानिध्य में बहुगुणा जी के लिए काम किया। गढ़वाल दौरे में हम बहुगुणा जी की एडवांस टीम में जाते थे तो चमोली जनपद में आदरणीय कुंवर सिंह जी ही हमारी युवा टीम का सारा इंतज़ाम करते थे। उनके साथ कि बहुत सारी यादें हैं मेरे पास जिनको सांझा करूंगा कभी।

- Kunvar Singh Negi Death बहुगुणा जी के ऐतिहासिक गढ़वाल चुनाव में बहुगुणा जी को चमोली से बड़ी लीड दिलवाने में श्री कुंवर सिंह जी की अहम भूमिका रही। पोस्ट में जो फ़ोटो है बहुगुणा जी के साथ उनका उसमें मैंने बैज अलंकरण किया था युवा लोकदल के मंडलीय सम्मेलन में बहुगुणा जी और उनका 2986 में। इस सम्मेलन का मैं संयोजक था।मृदुभाषी सरल व सौम्य कुंवर सिंह जी के निधन से चमोली गढ़वाल ने एक लोकप्रिय नेता खो दिया। ईश्वर उनको अपने चरणों में स्थान दें व परिवार को इस अपूर्णीय क्षति को बर्दाश्त करने की शक्ति प्रदान करें।
पति-पत्नी को कभी-कभी अलग भी सोना चाहिए , जानें क्या है स्लीप डिवोर्स https://shininguttarakhandnews.com/sleep-divorce-married-couple/