Love Affair उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिला के लाइन बाजार थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां की एक महिला अपने पति को धोखा देकर अपने किराएदार प्रेमी के साथ फरार हो गई और उससे मंदिर में शादी कर ली। महिला अपने साथ तीन साल के बेटे को भी ले गई है। इस घटना से आहत पति ने अपनी सुरक्षा के साथ अपने बच्चे की वापसी के लिए मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है।

2024 में घर में किराए पर कमरा दिया Love Affair
राजा राम सिंह कॉलोनी निवासी अभिषेक प्रजापति ने अप्रैल 2024 में अनुराग सिंह नामक युवक को अपनी मकान में किराए पर कमरा दिया था. अनुराग अपनी पत्नी के साथ वहां रहने आया था. इसी दौरान अनुराग और अभिषेक की पत्नी रूपल के बीच नजदीकियां बढ़ गईं और दोनों के बीच प्रेम संबंध स्थापित हो गया.अभिषेक की शादी 23 अप्रैल 2021 को उर्दू बाजार निवासी रूपल जायसवाल से हुई थी.दोनों का एक तीन साल का बेटा भी है.अभिषेक का आरोप है कि 25 सितंबर 2024 को उसकी पत्नी रूपल, बेटे को लेकर अनुराग सिंह के साथ फरार हो गई. इसके बाद दोनों ने एक मंदिर में शादी कर ली और शादी का वीडियो अभिषेक को व्हाट्सएप पर भेज दिया.
शादी का वीडियो व्हाट्सएप पर भेजा
अभिषेक प्रजापति की शादी 23 अप्रैल 2021 को उर्दू बाजार निवासी रूपल जायसवाल से हुई थी। उनका एक तीन साल का बेटा भी है। अभिषेक का आरोप है कि 25 सितंबर 2024 को उनकी पत्नी रूपल अपने बेटे को लेकर अनुराग सिंह के साथ फरार हो गई। इसके बाद दोनों ने एक मंदिर में शादी कर ली और अपनी शादी का वीडियो अभिषेक को व्हाट्सएप पर भेज दिया।
अभिषेक का आरोप है कि कोर्ट से लौटने के बाद अनुराग सिंह और उसके साथियों ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी. इन घटनाओं से व्यथित होकर अभिषेक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से IGRS पोर्टल के माध्यम से सुरक्षा की गुहार लगाई है. अभिषेक का कहना है कि घटना को 9 महीने बीत चुके हैं, लेकिन अब तक उन्हें अपने बेटे से मिलने का अवसर नहीं मिला है. उनका कहना है कि बेटा सात साल से कम उम्र का है और वह न्याय पाने के लिए लगातार प्रशासनिक कार्यालयों के चक्कर काटने को मजबूर है.