Luana Alonso मैं इतनी सुन्दर हूँ तो मैं क्या करू ? जी हाँ ये लाइन पेरिस ओलम्पिक में एक खिलाड़ी पर एकदम फिट बैठती है क्योंकि उसकी सुंदरता ही उसके लिए मुसीबत बन गयी। पेरिस ओलंपिक में हर दिन एक से बढ़कर एक खबर सामने आ रही है. फ्रांस की राजधानी पेरिस में खेले जा रहे खेलों के महाकुंभ में एक अजब मामला सामने आया है.
एक महिला खिलाड़ी को हद से ज्यादा खूबसूरत होने की वजह से पेरिस ओलंपिक से वापस अपने घर भेज दिया गया. जी हां आप सही पढ़ रहे हैं ऐसा ही हुआ है. खबर आई है कि पैराग्वे की 20 साल की तैराक लुआना अलोंसो (Luana Alonso) को ओलंपिक विलेज से वापस उनके देश भेजने का फैसला लिया गया.
बेहद आकर्षक होने की वजह से पेरिस ओलंपिक से बाहर हुई तैराक Luana Alonso
फ्रांस की राजधानी पेरिस में हो रहे ओलंपिक 2024 में एक बेहद अजीब खबर सामने आई है. पैराग्वे की 20 साल की तैराक लुआना अलोंसो का ज्यादा सुंदर होना उनके लिए मुश्किल बन गया. उनको ओलंपिक विलेज में कमरा खाली करने कहा गया और ओलंपिक छोड़कर वापस अपने देश लौटने बोल दिया गया. एक रिपोर्ट के मुताबिक ओलंपिक में भाग लेने पहुंचे पैराग्वे के कुछ खिलाड़ियों ने अधिकारियों से लुआना की सुंदरता को लेकर शिकायत की थी.
ओलंपिक में भाग लेने पहुंचे खिलाड़ियों का कहना था कि लुआना इतनी खूबसूरत हैं कि वो खेल पर ध्यान नहीं लगा पा रहे हैं. शिकायत दर्ज कराने के बाद जब अधिकारियों ने इस तरफ ध्यान दिया को उनका भी यही मानना था इस एथलीट की सुंदरता ध्यान भटकाने वाली है. पैराग्वे के खिलाड़ियों को साथ मौजूद अधिकारियों को लगा कि लुआना की सुंदरता खिलाड़ियों पर भारी पड़ सकती है. अगर खेल पर ध्यान नहीं लगा तो मेडल जीतने की उम्मीद पूरी नहीं होगी. आपको जानकर हैरानी होगी कि महज इसी वजह से इस होनहार मगर खूबसूरत तैराक को लुआना को वापस घर भेज दिया गया।
बर्बादी की कगार पर शादीशुदा जिंदगी, अब मैं क्या करुं ? https://shininguttarakhandnews.com/viral-news-7/