Lucky Number ‘कबूतर खाने’ को महल बनाती हैं ये लड़कियां

Lucky Number अंक ज्योतिष के अनुसार इस संख्या को बहुत लकी माना जाता है. इस नंबर के पीछे पूरी दुनिया दीवानी है. इसे शुक्र का नंबर कहा जाता है. यानि जिनका भी जन्म 6-15-24 को हुआ है उनका मूलांक 6 है. शुक्र को लग्जरी. भोग विलास. खूबसूरती. ऐश्वर्या का प्रतीक माना जाता है. इसलिए इन तारीखों में जन्मी लड़कियों को सौभाग्यशाली माना जाता है. इस नंबर में इतनी ताकत होती है कि जिसके साथ जुड़ जाते हैं उसे भी करोड़पति बना देते हैं.

शुक्र लग्जरी भोग विलास खूबसूरती ऐश्वर्या का प्रतीक Lucky Number


शुक्र के प्रभाव के कारण ऐसी लड़कियां क्रिएटिव होती हैं. इन्हें घर को डेकोरेट करने का बहुत शौक होता है. ये घर के माहौल को पॉजिटिव बनाए रखती हैं.ऐसी लड़कियां प्यार और रिश्तों में गहरी भावनाएं रखती हैं. इनकी सास से भी अच्छी पटती है. इनमें खास बात है कि ये किसी भी माहौल में बड़ी आसानी ढल जाती हैं. इनका व्यवहारिक स्वभाव लोग पसंद करते हैं.
इन्हें लग्जरी लाइफ जीना पसंद होता है. ये पैसों को सही जगह इनवेस्ट करने की समझ रखती हैं. इनके आने से ससुराल में पैसों का मैनेजमेंट अच्छा हो सकता है.ऐसी लड़कियों को लाइफ और रिश्तों में बैलेंस करना बहुत अच्छे से आता है. इस वजह से इनके पति भी इनसे बहुत प्यार करते हैं. ससुराल में कदम रखते ही इनके पति की किस्मत बदल जाती है. स्वभाव से ये रोमांटिक होती हैं.
इस मूलांक वालों को लोग बहुत प्यार और सम्मान देते हैं. इन्हें प्यार का ब्लाइंड सपोर्ट मिलता है. फिर वो किसी भी रिश्ते की तरफ से हो. ऐसे नंबर का भाग्य घर में बेटी आने के बाद भी जागृत होता है. ऐसी लड़कियां जिनके साथ जुड़ती हैं उनके दिन फेर देती हैं.एक संस्कारी बहू में जो खूबियां होती हैं वो इनमें पाई जाती हैं. इन्हें ससुराल में ‘लक्ष्मी’ माना जाता है. क्योंकि इनके घर में पैर रखते ही बरकत आती है.

अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 6 को लक्ष्मी का नंबर कहा जाता है. इनके ससुराल में कदम रखते ही पति के करियर में ग्रोथ, बिजनेस में प्रॉफिट, और अनएक्सपेक्टेड पैसा आता है. ऐसा माना जाता है कि शुक्र के प्रभाव से ये पति की मेहनत को लक में बदल देती हैं.इन लड़कियों में एक अजीब सा आकर्षण होता है. इनकी मौजूदगी से घर में हार्मनी आती है. ये रिश्तों में विश्वास रखती हैं और घर के झगड़ों को चुटकियों में सुलझाकर रिश्तों को एकजुट बनाए रखती हैं.