डेटिंग पूल को समझें मैथमेटिकल इक्युएशन Mathematics of Love

अगर if आप किसी को डेट कर रहे हैं तो अपने डेटिंग पूल को एक मैथमेटिकल इक्युएशन सोच लें। एक अच्छा पार्टनर सर्च करने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा मैच से मिलना चाहिए, जिसके बाद आपके लिए ये तय करना आसान हो सकेगा कि आपके लिए कौन सा सबसे बेस्ट मैच है। although ऐसे में आप देख सकेंगे कि किसके साथ वक्त बिताने से लेकर आपकी दूसरी एक्टिविटी मैच हो रही है। इसके लिए आप अलग-अलग डेटिंग ऐप्स को अपनाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों से मिलकर एक मनचाहा पार्टनर ढूंढ सकते हैं।

भागफाल का भी है अहम रोल
प्यार के मैथमेटिक्स में भागफाल का भी अहम रोल है, जिसे अगर if समझ लिया तो आप कम्पैटिबल पार्टनर को आसानी से सर्च कर पाएंगे। हालांकि although एक कम्पैटिबल पार्टनर ढूंढना आसान नहीं है, इसके लिए आपको कई पहलुओं को बारीकियों से समझना पड़ेगा। इसके लिए कम्पेटिबिलिटी क्यूसेंट (compatibility quotient) आपके काम आ सकता है, जो साझा की गई रुचियां, कम्युनिकेशन और सामान्य मूल्य जैसे आधारों पर तय करने में मददगार साबित हो सकता है। इसके जरिए आप अपने पार्टनर की कमजोरियों और मजबूतियों का आकड़ा लगा सकते हैं।

लव लैंग्वेज का इक्युएशन
प्यार की कई भाषाएं होती हैं जिसे कई बार बोलकर तो कई बार बस समझकर ही समझ लेना चाहिए। डॉ. गैरी चैपमैन द्वारा प्रचलित प्रेम भाषाओं (Love Language) को एक गणितीय समीकरण (Mathematical Equation) के तौर पर देखा जा सकता है। सभी अपने अंदाज से प्रेम भाषा को अपनाते हैं, जिसे बोलने का तरीका भी सबका अलग होता है। आप किस तरह की बोली प्यार से बोलते हैं और सामने वाला उसे किस तरह से समझता है, ये कहीं न कहीं दोनों के बीच के संबंध ही तय कर सकते हैं। लव लैंग्वेज का इक्युएशन समझना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, लेकिन अगर आपने एक बार समझ लिया तो जिंदगी खुशहाल भी हो सकती है।

कम्युनिकेशन की शक्ति
मैथमेटिक्स से हम साफ और प्रभावी कम्युनिकेशन का महत्व सीख सकते हैं। आप इन रूल्स को अपने रिश्ते पर लागू कर सकते हैं। आपसी बातचीत से हर समस्या का हल निकाल सकते हैं। किसी भी रिश्ते की मजबूती के लिए तालमेल का होना जरूरी है। अपनी भावनाओं, चिंताओं और अपेक्षाओं को जाहिर करने के लिए पार्टनर के साथ आप किस तरह से बातचीत कर रहे हैं ये अहम भूमिका निभाता है। इस कम्युनिकेशन मंत्र को अपनाकर आप एक खुशहाल लव लाइफ जी सकते हैं।

द लॉ ऑफ एवरेज
मैथमेटिक्स के द लॉ ऑफ एवरेज की भूमिका ऑनलाइन डेटिंग के दौरान काम की साबित हो सकती है। ऑनलाइन डेटिंग ऐप्स आपको किसी से मिलाने के लिए गणितीय एल्गोरिदम पर निर्भर होता है, जबकि द लॉ ऑफ एवरेज पर काम करते हैं, जिसका लक्ष्य आपके अनुसार एक बेहतर मैच को ढूंढना होता है। ईमानदारी और सही जानकारी प्रदान कर डेटिंग ऐप से आप इन एल्गोरिदम की प्रभावशीलता को अधिक बढ़ा सकते हैं।