MDDA ईमानदारी, निष्ठा और लगन से निभाएं कर्तव्य – बंशीधर तिवारी

MDDA ने धूमधाम के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस समारोह,

उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने किया ध्वजारोहण” दी नसीहत

MDDA

MDDA  “स्वतंत्रता दिवस हमें केवल आज़ादी का जश्न मनाने का नहीं, बल्कि अपने कर्तव्यों को याद रखने का अवसर देता है। हमारे वीरों के बलिदान को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम अपने-अपने दायित्वों को ईमानदारी, निष्ठा और पूरी लगन से निभाएं। एमडीडीए का संकल्प है कि हम पारदर्शिता, नियमों का पालन और जनहित को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए शहर के सुनियोजित विकास के लिए कार्य करते रहेंगे।” स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुबह 9 बजे मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) कार्यालय परिसर में गरिमामय ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान वीसी बंशीधर तिवारी ने ये सीख अपने अधिकारियों , कर्मचारियों को दी। तिरंगा फहराते ही परिसर देशभक्ति के नारों और “वन्दे मातरम्” की गूंज से भर उठा।

एमडीडीए के अधिकारी- कर्मचारियों ने लिया देश की अखंडता और प्रगति के लिए मिलकर काम करने का संकल्प


हम अपने-अपने दायित्वों को ईमानदारी, निष्ठा और पूरी लगन से निभाएं— बंशीधर तिवारी” MDDA

इस अवसर पर एमडीडीए के सभी अधिकारी-कर्मचारी, विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि और आम नागरिक मौजूद रहे। सभी ने स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर सपूतों को नमन किया।

कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए और स्वतंत्रता दिवस की महत्ता पर चर्चा हुई। माहौल में देशभक्ति और एकजुटता की भावना साफ महसूस हो रही थी। कार्यक्रम का समापन मिठाई वितरण और आपसी सौहार्द के साथ हुआ। अधिकारी-कर्मचारियों ने देश की अखंडता और प्रगति के लिए मिलकर काम करने का संकल्प दोहराया।