MDDA नए साल का तोहफ़ा – ISBT मॉल मल्टीप्लेक्स शुरू

आशीष तिवारी की रिपोर्ट –


MDDA ISBT को जल्द नई पहचान मिलेगी और वो देश के सबसे बेस्ट दस टर्मिनलों में होगा। ये दावा किया है मसूरी–देहरादून विकास प्राधिकरण ने जिसने मनोरंजन का नया डेस्टिनेशन और नए साल से पहले शानदार तोहफा दून वासियों को दिया है। आपको बता दें कि आईएसबीटी परिसर के अधिग्रहण के बाद यहां व्यापक सुधार कार्य तेजी से किए गए हैं। यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सौंदर्यीकरण, स्वच्छता, आधुनिक यात्री सुविधाओं के उन्नयन तथा चिल्ड्रन पार्क जैसी पहलें की गई हैं, जिन्हें देशभर से आने वाले यात्री सराह रहे हैं। वहीँ एमडीडीए का लक्ष्य आईएसबीटी को देश के टॉप–टेन आधुनिक बस टर्मिनलों में शामिल कर इसे शहर की पहचान का केंद्र बनाना है।

देश के टॉप–टेन बस टर्मिनलों में शामिल होगा ISBT MDDA

MDDA
शहर को नए नए आकर्षक और स्वच्छ मनोरंजक स्थल में अब एक नयी कड़ी भी जुड़ गयी है जहाँ आप एमडीडीए के आईएसबीटी मॉल में मल्टीप्लेक्स का मजा ले सकते हैं। जिससे अब एक ही परिसर में यात्रा, खरीदारी और मनोरंजन की सुविधा उपलब्ध होगी। शीघ्र ही शॉपिंग मॉल, विभिन्न दुकानें और फूड कॉर्नर भी प्रारंभ किए जाएंगे। स्मार्ट सिटी को बेहतरीन पर्यटक शहर बना रहे उपाध्यक्ष एमडीडीए बंशीधर तिवारी ने कहा कि आईएसबीटी को खुबसुरत , साफ़ और आम लोगों के मनोरंजन के लिए विकास प्राधिकरण बड़े बदलाव करते हुए इसे एक आधुनिक, सुव्यवस्थित ट्रांजिट–कमर्शियल हब के रूप में विकसित कर रहा है।


यात्रियों और शहरवासियों के लिए मनोरंजन का नया केंद्र

एमडीडीए के आईएसबीटी मॉल में मल्टीप्लेक्स की शुरुआत हो गई है। माइक्रो मल्टीप्लेक्स कंपनी ने टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से चयनित होकर यहां फिल्मों का संचालन शुरू किया है। अब यात्री और शहरवासी एक ही परिसर में यात्रा, खरीदारी और मनोरंजन का लाभ ले सकेंगे। आने वाले दिनों में शॉपिंग मॉल, विभिन्न दुकानें और फूड कॉर्नर भी शुरू किए जाएंगे। एमडीडीए का प्रयास है कि आईएसबीटी देहरादून मॉल को आधुनिक, सुव्यवस्थित और बहु–उपयोगी सुविधा केंद्र के रूप में विकसित किया जाए।

दर्शक बॉलीवुड–हॉलीवुड फिल्मों का उठा सकेंगे आनंद


उपाध्यक्ष एमडीडीए बंशीधर तिवारी ने कहा कि आईएसबीटी बस अड्डे और मॉल में किए जा रहे सुधार कार्यों का उद्देश्य यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराना है। मल्टीप्लेक्स की शुरुआत से मनोरंजन के साथ–साथ आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। आने वाले समय में शॉपिंग, फूड कॉर्नर और अन्य सुविधाएं शुरू कर परिसर को एक आधुनिक ट्रांजिट–कमर्शियल हब के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एमडीडीए जन–सुविधाओं के विस्तार और नियोजित शहरी विकास के लिए प्रतिबद्ध है।


सचिव एमडीडीए मोहन सिंह बर्निया ने कहा कि टेंडर प्रक्रिया के तहत चयनित कंपनी द्वारा मल्टीप्लेक्स का संचालन पारदर्शी तरीके से शुरू किया गया है। आईएसबीटी मॉल में चरणबद्ध रूप से नई सुविधाएं जोड़ी जाएंगी, जिससे यात्रियों और स्थानीय नागरिकों दोनों को लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि स्वच्छता, सुरक्षा और संचालन मानकों पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है, ताकि सेवाओं की गुणवत्ता बनी रहे।