Modi Wedd in India भव्य आयोजन , अद्भुत लक्ष्य और युवा मुख्यमंत्री के संकल्प को सिद्ध करने देहरादून पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड ग्लोबल समिट के मंच तक पहुँचने से रोड शो किया और डेलिगेट्स और देश की जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड वो राज्य है, जहां आपको देवत्व और विकास दोनों का अनुभव एक साथ होता है। और मैंने तो उत्तराखंड की भावनाओं और संभावनाओं को निकट से देखा है। मैंने उसे जिया है, अनुभव किया है।
उत्तराखंड को बनाइये डेस्टिनेशन वेडिंग हब Modi Wedd in India

अडानी समूह , जिंदल समूह , पतंजलि और देश भर के बड़े उद्योगपतियों को सीधे पीएम मोदी ने कहा कि अपने परिवार की एक शादी उत्तराखंड में डेस्टिनेशन वेडिंग के रूप में ज़रुर कीजिये उन्होंने कहा कि उत्तराखंड वह राज्य है, जहां हम दिव्यता और विकास को एक साथ अनुभव कर सकते हैं। देवभूमि यहां होने वाले निवेश के नये द्वार खोलने की क्षमता रखती है। आज देश में नीति-संचालित शासन और राजनीतिक स्थिरता है। पीएम मोदी ने हाल में जारी हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजों पर कहा कि लोगों ने मजबूत सरकार चुनी है। लोगों को स्थिरता पसंद हैं। जनता अब स्थिर सरकार चुनती है।
डेस्टिनेशन उत्तराखंड के स्लोगन को सिद्ध करते हुए उन्होंने कहा कि देश के धन्ना सेठ, अमीरों से कहना चाहता हूं कि जब भगवान जोड़ियां बनाते हैं तो आप लोग भगवान के चरणों के बजाय बाहर विदेश में जाकर क्यों शादी करते हो? युवाओं को वेड इन इंडिया मूवमेंट चलाना चाहिए। यहां शादी समारोह करेंगे तो यहां विकास होगा। डेस्टिनेशन वेडिंग उत्तराखंड में करिए।
वह बोले, ‘एक बार तो मैं बाबा केदारनाथ के दर्शन करने गया था तो मेरे मुंह से यूँ ही निकला था कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का होगा। आज युवा धामी सरकार द्वारा इसे अपने सामने घटित होते देखकर मुझे खुशी हो रही है। उत्तराखंड के इस विकास में योगदान देकर मुझे खुशी हो रही है। ईस दौरान पीएम ने सफल टनल अभियान के लिए राज्य सरकार और बाकी सभी का धन्यवाद भी किया।
इन्वेस्टर्स समिट के भव्य मंच पर दिखा सीएम धामी का जोश हाई https://shininguttarakhandnews.com/modi-investors-summit-2/