पर्स में ना रखें बिल और गैर जरूरी कागजात Money Trouble

वास्तु शास्त्र के मुताबिक पर्स को कभी भी सिरहाने नहीं रखना चाहिए। साथ ही कभी सोते वक्त बेड पर भी पर्स नहीं रखें। इससे आर्थिक रूप से परेशानी झेलनी पड़ती है। वास्तु विज्ञान कहता है कि अगर पर्स कभी कट-फट जाए तो भी उसे तुरंत ही बदल देना चाहिए। फटे हुए पर्स का प्रयोग नहीं करना चाहिए।
वास्तु शास्त्र कहता है अगर आपने कभी भी किसी से उधार लिया है और आप उसे वह रकम लौटाने जा रहे हैं, तो ख्याल रखें कि उधार की वह राशि पर्स में ना रखें। या फिर किसी को उधार की राशि पर ब्याज का पैसा देना हो तो वह भी पर्स में न रखें। मान्यता है कि ऐसे धन को पर्स में रखने से ऋण और बढ़ता है साथ ही आर्थिक नुकसान की आशंका रहती है।
वास्तुशास्त्र के मुताबिक अगर आपको शौच जाना हो और आप किसी ऐसी जगह पर हों, जहां पर पर्स बाहर रखने की जगह न हो, तो ऐसी स्थिति में पर्स को हमेशा आगे वाली जेब में रखें। इसके अलावा पर्स में सिक्के और नोट एक साथ न रखें। हमेशा अलग-अलग जगहों पर रखें। सिक्कों के लिए ध्यान रखें कि पर्स में ऐसी जगह रखें, जहां पर आप उन्हें बंद कर सकें। वास्तु विज्ञान में जिस तरह से पर्स में क्या नहीं रखने के बारे में बताया गया है। वैसे ही कुछ ऐसी चीजों की भी जानकारी दी गई है, जिन्हें रखने से आर्थिक स्थिति मजबूत रहती है। आर्थिक स्थिति बेहतर बनाए रखने के लिए पर्स में कांच या चांदी की गोली रखना शुभ माना गया है।
आमतौर पर लोग अपने पर्स में पैसों के अलावा कई तरह की चीजें रखते हैं। वास्तु शास्त्र में ऐसी कई चीजों का वर्णन किया गया है जिन्हें रखने से व्यक्ति को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। पर्स में इन चीजों को रखना अशुभ माना जाता है। वास्तु शास्त्र में वर्णित मान्यता के अनुसार, पर्स में पैसों के अलावा कई चीजों को रखने से आर्थिक तंगी का सामना भी करना पड़ सकता है। इसके अलावा जीवन में मुश्किलें भी आती हैं।
भगवान की फोटो- वास्तु शास्त्र के अनुसार, पर्स में किसी भगवान की फोटो नहीं रखनी चाहिए। मान्यता है कि भगवान की फोटो पर्स में रखने से व्यक्ति को कर्ज का बोझ उठाना पड़ सकता है और जीवन में कई बाधाएं आती हैं।
मृत परिजनों की तस्वीरें– पर्स में कभी भी मृत रिश्तेदार या परिजनों की फोटो नहीं रखनी चाहिए। वास्तु शास्त्र में इसे अशुभ माना जाता है। कहते हैं कि ऐसा करने वाले व्यक्ति को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है।
चाबी- वास्तु शास्त्र के अनुसार, चाबी को पर्स में रखने से जीवन में नकारात्मकता आती है। इससे आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है।
पुराने बिल- अक्सर लोग खरीदारी करने के बाद बिल अपनी पर्स में रख लेते हैं। वास्तु शास्त्र में पुराने बिल को पर्स में रखना अशुभ माना जाता है। कहते हैं कि ऐसा करने वाले व्यक्ति के ऊपर मां लक्ष्मी की कृपा नहीं होती है।