देहरादून से अनीता तिवारी की रिपोर्ट — Nainital Police: पर्यटन के लिए मशहूर नैनीताल में सैलानी मौज मस्ती और वादियों का मज़ा लेने आते हैं लेकिन पुलिस की सख्त हिदायत रहती है की आपको मर्यादा और कानून के दायरे में रह कर ही अपनी इस आज़ादी का मज़ा लेना चाहिए वर्ना पुलिस आ गयी तो ये मज़ा आके लिए सजा भी बन सकती है। कुछ ऐसा ही हुआ “द पाम रिजॉर्ट ” भीमताल में जहाँ देर रात कुछ लोगों द्वारा तेज़ साउंड बजाकर काफी शोर शराबा/उत्पाद मचाकर रिसॉर्ट के आस पास आवासीय परिवारों और अध्ययनरत छात्रों के बोर्ड की परीक्षाओं की तैयारी में खलल डाला जा रहा था ।
पुलिस ने हुडदंग मचाने वाले 27 लोगों के किए चालान Nainital Police
लोगों ने जब इसकी शिकायत एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा तक पहुंचे तो उन्होंने मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए रात्रि में रिजॉर्ट में दबिश देने के लिए एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, एस ओ जी व अन्य की एक संयुक्त टीम गठित की गई। नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी ने पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए “द पॉम रिजॉर्ट” भीमताल में दबिश दी । दबिश के दौरान रिजॉर्ट में ओम साईं कैमिकल कम्पनी मेरठ (उ०प्र०) द्वारा आयोजित एक समारोह में मौके पर कुल 32 व्यक्ति (26पुरुष,06 महिलाएं) मौजूद पाए गए । जहां पर साउंड बजाकर काफी शोर शराबा मचाया जा रहा था।
रिजॉर्ट मैनेजर और कर्मियों के विरुद्ध भी की कार्यवाही
इस हंगामे शराबे के बीच हो रही मौज मस्ती का नज़ारा देखकर पुलिस ने सख्त एक्शन लिया और विमल कुमार मिश्रा थानाध्यक्ष भीमताल ने रिजॉर्ट में शोर शराबा कर उत्पात मचाने वाले कुल 26 व्यक्तियों के मौके पर ही उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत 250/- रुo प्रत्येक के नगद चालान कर कुल 6,500/- रुo संयोजन शुल्क जुर्माना किया गया साथ ही रिजॉर्ट प्रबंधक के विरुद्ध 83 पुलिस एक्ट में 10,000 रुपया का चलान भी किया गया।रिजॉर्ट में मौजूद सभी को चेतावनी दी गई कि इस प्रकार के कृत्यों की पुनरावृत्ति न हो अन्यथा वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। नैनीताल पुलिस(Nainital Police) द्वारा सभी थाना क्षेत्रों में आकस्मिक चेकिंग अभियान लगातार जारी है।