new year celebration क्रिसमस और नए साल को लेकर लोग जश्न के मूड में हैं। इन दो खास मौकों पर पड़ने वाली लंबी छुट्टियां लोगों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। ऐसे में लोग घूमने के लिए बाहर निकल गए हैं। हालात ऐसे हैं कि देश के कई हिस्सों में पर्यटक स्थलों पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया है। लोग घंटों जाम में फंसे रहते हैं।
छुट्टी मनाने उमड़े पर्यटक, मसूरी और नैनीताल पैक new year celebration
क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए देशभर से पर्यटक नैनीताल और आसपास के इलाकों में पहुंचने लगे हैं। लेकिन नैनीताल आने वाले पर्यटकों को शहर में प्रवेश करने से पहले ही ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ा। शहर के अंदर ट्रैफिक जाम से बचने के लिए पुलिस प्रशासन ने पर्यटक वाहनों को कालाढूंगी नैनीताल रोड और हल्द्वानी नैनीताल रोड पर रोक दिया है और उन्हें रूसी बाईपास से गुजारा जा रहा है। केवल उन्हीं पर्यटकों को शहर में प्रवेश दिया जा रहा है, जिनके पास पहले से ही होटल की बुकिंग है। ऐसे में कई पर्यटक चिंतित नजर आ रहे हैं।
जानें कहां पहुंची पर्यटकों की भीड़
औली में पर्यटकों की भारी भीड़ के कारण ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो गई है। औली में इस वक्त बर्फ पिघल चुकी है। लेकिन यहां पर्यटकों का तांता नजर आ रहा है। औली की चियर लिफ्ट में सुबह से ही पर्यटकों की भारी भीड़ देखी जा रही है। पर्यटक अब लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि बर्फबारी न होने से पर्यटकों को निराशा भी हाथ लग रही है। इसके बावजूद चियर लिफ्ट का आनंद लेने के लिए पर्यटकों की भीड़ औली की वादियों में पहुंच रही है।
हिमांचल में भी हाल यही है , गाड़ियों की लंबी कतारें लगनी शुरू हुयी तो खत्म नहीं हो रही है। जानकारी के मुताबिक, क्रिसमस की पूर्व संध्या पर हिमाचल के शिमला और मनाली में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे हैं। कसोल और जरी के अलावा, अटल टनल की ओर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर, मनाली और वशिष्ठ चौक, आलू ग्राउंड से रांगड़ी और सोलंग नाला से अटल टनल के बीच यातायात पूरी तरह से जाम है। हिमाचल की राजधानी शिमला और शोघी को जोड़ने वाले हाईवे पर भी जाम की सूचना है। दिल्ली, सोलन, चमोली, औली, नैनीताल में भीषण जाम है। ये मुसीबत नए साल तक जारी रहने की संभावना है।
महिलाओं के आंसू की गंध से मर्द क्यों पिघल जाते है ! https://shininguttarakhandnews.com/womens-tears/