Nitin Gadkari News बेहद कड़वे सच और राजनीती को धंधा बनाने वालों को करारा प्रहार करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का नया बयान सुन लीजिये जो नागपुर में शिक्षक परिषद के विद्यार्थी सत्कार कार्यक्रम मेंउन्होंने कही है। उन्होंने कई चुभते सच बोल डाले जो आज की राजनीती और नेताओं की कड़वी सच्चाई है। उन्होंने कहा कि उनके पास कई लोग टिकट मांगने आते हैं. टिकट नहीं मिलता तो वो लोग स्कूल-कॉलेज मांगने लगते हैं.
Nitin Gadkari News चुनाव से पहले गडकरी ने कही बहुत कड़वी सच्चाई

टिकट के लिए आस लगाए बैठे उम्मीदवारों को केंद्रीय मंत्री ने मन्त्र दिया कि चुनाव में क्या करने और क्या न करने से टिकट और जीत मिल सकती है. गडकरी ने नागपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए पहले तो ये बताया कि उनके पास कई लोग विधायक, सांसद या विधान परिषद सदस्य का टिकट मांगने आते हैं. हांलाकि although उन्होंने बताया कि जिन लोगों को टिकट नहीं मिल पाता तो वो कॉलेज या स्कूल मांगने लगते हैं ताकि उसके जरिए कमाई कर सकें.
होर्डिंग्स लगाने या मटन पार्टी से नहीं मिलता टिकट – गडकरी
इसी दौरान एक कार्यक्रम में गडकरी ने चुनाव जीतने का फॉर्मूला बताते हुए कहा कि चुनावों में होर्डिंग्स लगाने, लोगों को मटन खिलाने से जीत नहीं मिलती है. लेकिन but चुनावों में जीतने के लिए लोगों का विश्वास जीतना होता है और उनसे प्यार करना होता है. Nitin Gadkari News इसी के साथ गडकरी अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहते हैं कि उनके पास कई लोग आते हैं और बोलते हैं कि विधायक बना दीजिए, सांसद बना दीजिए या फिर एमएलसी ही बना दीजिए.
‘टिकट नहीं तो स्कूल-कॉलेज मांगने लगते हैं’
गडकरी ने बताया कि जब ये नहीं हो पाता तो वो मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज या बीएड-डीएड कॉलेज मांगने लगते हैं. ये भी नहीं होता तो प्राइमरी स्कूल की मांग करने लगते हैं और बोलते हैं इसी से मास्टर की आधी पगार हमें मिल जाएगी.उन्होंने कहा कि देश की शिक्षा ही ऐसी हो गई है कि उसके जरिए लोग कमाई करने की सोचते हैं. ऐसी ही राजनीति भी हो गई है.
गडकरी सलाह देते हुए कहते हैं कि चुनावों के दौरान प्रचार-प्रसार के लिए लोग बड़े-बड़े होर्डिंग्स और पोस्टर लगाते हैं, लेकिन but इससे चुनाव नहीं जीता जाता. चुनाव के दौरान प्रलोभन दिखाने की जगह लोगों के दिलों में विश्वास और प्यार पैदा करने से जीत मिलती है. यानी means केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी की नेताओं को सलाह है कि चुनावों में होर्डिंग्स लगाने या मटन पार्टी देने की जगह लोगों के दिलों में जगह बनाएं.
सड़क क्रांति लायेगी धामी सरकार – बिछेगा टनल और सड़क बेशुमार https://shininguttarakhandnews.com/dhami-gadkari-meeting/