
Swati Gupta उत्तर प्रदेश की PCS अधिकारी स्वाति गुप्ता एक बार फिर सुर्खियों में हैं. वजह है उनका एक फेसबुक लाइव वीडियो, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. चाय की चुस्की लेते हुए अधिकारी ने उन लोगों के लिए ‘मिलने की शर्तें’ रखीं, जो उनसे आमने-सामने मिलना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि मिलने की इच्छा रखने वाले व्यक्ति को उनके फेसबुक पेज पर ‘टॉप फैन’ बनना होगा और उनकी पोस्ट्स को 30 दिनों तक रोजाना शेयर करना होगा.हमने ये जानकारी मीडिया की खबरों से ली है जिसका मकसद किसी का अपमान करना नहीं है।
Facebook पर टॉप फैन बनो, तभी मिलूंगी Swati Gupta
जो जानकारी सामने आयी है उसके मुताबिक इस बयान ने नेटिजंस को दो हिस्सों में बांट दिया है- कुछ इसे मजाकिया और क्रिएटिव बता रहे हैं, तो कुछ इसे अजीबोगरीब और अनुचित मान रहे हैं. वीडियो में स्वाति गुप्ता, जो पंचायती राज विभाग में कार्यरत हैं, कैजुअल अंदाज में कहती नजर आ रही हैं- जिसको भी मुझसे मिलना है, वो मेरी टॉप फैंस में आ जाए फेसबुक पर. नंबर वन, और नंबर टू मेरी पोस्ट्स को 30 दिन तक शेयर करें. ऐसा करने वाले को मैं खुद इनवाइट कर दूंगी.
उन्होंने आगे जोड़ा कि मिलने आने वाले हर व्यक्ति की पोस्ट वे फेसबुक और इंस्टाग्राम पर शेयर करेंगी, ताकि उनका सफर प्रेरणादायक बने. लाइव सेशन में सैकड़ों लोग जुड़े थे, जिनमें से कई ने मिलने की इच्छा जताई, तो कुछ ने सवालों की बौछार कर दी।यह वीडियो शनिवार को वायरल होने के बाद से ही चर्चा का केंद्र बना हुआ है. एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक यूजर ने लिखा- आखिर इसे ही तो रानी होना कहते हैं.
जबकि, एक अन्य पोस्ट में इसे ‘एंगेजमेंट बेट’ करार दिया गया, जहां कुछ यूजर्स इसे सिविल सर्वेंट की ओर से सोशल मीडिया प्रमोशन का हथकंडा बता रहे हैं. फेसबुक और इंस्टाग्राम पर स्वाति के लाखों फॉलोअर्स हैं, जो उनकी रील्स और मोटिवेशनल कंटेंट के लिए उन्हें फॉलो करते हैं. लेकिन इस बार उनकी ‘शर्त’ ने बहस छेड़ दी है.
मेरठ की रहने वाली हैं PCS स्वाति
स्वाति गुप्ता की कहानी संघर्ष और सफलता की मिसाल है. 2017 बैच की PCS अधिकारी मेरठ जिले की रहने वाली हैं. उनके पिता एक स्कूल टीचर थे, जिन्होंने उन्हें हमेशा प्रोत्साहित किया. स्वाति ने जवाहर नवोदय विद्यालय से स्कूली शिक्षा पूरी की और क्लास 12वीं में साइंस स्ट्रीम चुनी. इसके बाद उन्होंने कंप्यूटर साइंस में बीटेक (विद्या कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से) और एमटेक (कंप्यूटर एंड इंफॉर्मेशन सिस्टम सिक्योरिटी में, इंदिरा गांधी दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी से) किया.
’30-डे चैलेंज’ से फिर लाइमलाइट में हैं
स्वाति गुप्ता की यह घटना सिविल सर्वेंट्स और सोशल मीडिया के रिश्ते पर नई बहस छेड़ रही है. क्या अधिकारी अपनी पर्सनल ब्रांडिंग के लिए ऐसे अनोखे तरीके अपनाएं, या यह सरकारी कामकाज को प्रभावित करता है? फिलहाल, वीडियो के व्यूज बढ़ते जा रहे हैं, और स्वाति की ‘टॉप फैन’ लिस्ट में नई एंट्रीज हो रही हैं. शायद यही डिजिटल युग की नई ‘मिलने की शर्त’ है.खबर मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है इसके तथ्यों की शाइनिंग उत्तराखंड न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है