Rahul Modi owaisi “राहुल गांधी के दो ही प्यार, पहला इटली क्योंकि उनकी मां वहां से हैं और मोदी, क्योंकि वो उन्हें पावर देते हैं।” एआईएमआईएम चीफ हैदराबाद में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।इस दौरान उन्होंने कहा, ओवैसी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में अमेठी निर्वाचन क्षेत्र में राहुल गांधी की हार पर तंज कसते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के अमेठी के लोग कांग्रेस सांसद के नहीं बल्कि भाजपा की स्मृति ईरानी के ‘मित्र’ हैं।
राहुल गांधी के बयान पर ओवैसी का पलटवार Rahul Modi owaisi

भाजपा की बात करते हुए ओवैसी ने आगे कहा कि लोगों को सोचना चाहिए कि राहुल गांधी की हार कांग्रेस की हथेली थी या किसी और की पहेली। साथ ही राहुल गांधी की उम्र का जिक्र करते हुए ओवैसी ने कहा, “मैं राहुल गांधी से अपील करता हूं कि उनकी उम्र 50 साल हो गई है अब उन्हें कुंवारा नहीं रहना चाहिए।
ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस सांसद के पास घर में कोई साथी नहीं होने के कारण वो हमेशा “यार” के बारे में सोचते और बात करते हैं। एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख ने राहुल से आग्रह किया कि वह अब इस तरह के पागलपन में शामिल न हों, क्योंकि अब इसके लिए “सही उम्र” नहीं है। दरअसल, शनिवार को तेलंगाना में सार्वजनिक सभाओं को संबोधित करते हुए राहुल ने भारत राष्ट्र समिति (BRS) सरकार को भ्रष्ट बताते हुए कहा था कि “मोदी जी के दो दोस्त हैं। एक ओवैसी और दूसरा KCR।” उनके इस बयान के बाद ओवैसी की प्रतिक्रिया सामने आई है।
मैडम ने डांस स्टेप से पूरी महफिल ही लूट ली ! https://shininguttarakhandnews.com/woman-dance-viral/