देहरादून से अनीता आशीष तिवारी की रिपोर्ट –
rakhi chamoli police क्या आपने थाने में त्यौहार की रौनक देखी है ? क्या आपने महिलाओं को थाने में दुआएं देती बहनें देखी है ? नहीं .. तो चलिए मित्र पुलिस के चमोली एसएसपी दफ्तर जहाँ महिलाओं और छात्राओं ने पुलिस अधीक्षक को बाँधी राखी तो पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोभाल ने भी बहनों को सुरक्षा का आश्वासन दिया। although उन्होंने कहा घरों से निकलते ही महिलाओं के मन में पुलिस की वजह से सुरक्षा की भावना रहती है
एसपी ने राखी बंधवा कर दिया सुरक्षा का वचन rakhi chamoli police

rakhi chamoli police पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल को रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएँ देते हुए महिलाओं/छात्राओं द्वारा राखी बाँध कर मिठाई खिलाई गयी तथा जनकल्याण संदेश देते हुए उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की गयी।
पुलिस अधीक्षक द्वारा बहनों का आभार प्रकट किया गया तथा उन्हें सुरक्षा का आश्वासन देते हुए कहा कि यदि if कभी भी कोई समस्या हो तो तत्काल पुलिस को अवगत कराएं अथवा कार्यालय आकर पुलिस अधीक्षक से सम्पर्क कर सकते हैं
जनपद चमोली के समस्त थाना/चौकियों में भी महिलाओं व छात्राओं ने पुलिस के जवानों को रक्षासूत्र राखी बांधी, इस दौरान पुलिस कर्मियों ने बहिनों की रक्षा का संकल्प लिया। महिलाओं ने कहा कि पुलिस के जवान हमारी सुरक्षा के लिए हमेशा 24 घंटे तैयार रहते है, सभी पर्व जैसे होली, दीपावली, राखी आदि पर अपने परिजनों से दूर रहते है।
चमोली पुलिस दिन प्रतिदिन अपराध रोकथाम के अतिरिक्त समाजसेवा के कार्य कर रही है, जिसके चलते आज जब हम घर से निकलती हैं, तो सुरक्षित महसूस करती हैं।
पहाड़ की बहनो को फ्री यात्रा गिफ्ट https://shininguttarakhandnews.com/raksha-bandhan-dhami-2/