Ram Mandir Deepak पूरी दुनिया की नज़र अयोध्या यानी मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की नगरी पर टिकी है क्योंकि ये नगरी भव्य दिव्य और अद्भुत अंदाज़ में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का महोत्सव मनाने जा रही है। रामनगरी सज चुकी है और कई रिकॉर्ड बनाने के लिए भी तैयार है। अयोध्या में इस बार सबसे बड़ा दीपक जलाने का भी रिकॉर्ड बनाया जाएगा, जिसकी तैयारी शुरू हो गई है। इस दीपक को तैयार करने में साढ़े सात करोड़ रुपये का खर्च आएगा। दीपक का व्यास 28 मीटर का होगा। 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है और इसको भव्य बनाने के लिए जन-जन के प्रयास से तैयारी चल रही है। इस मौके पर दुनिया का सबसे बड़ा दीपक जलाने की तैयारी हो रही है।
संत बनवा रहे दीपक Ram Mandir Deepak

दरअसल, अयोध्या में एक ऐसे संत हैं जो विश्व की सबसे बड़ी दीपक यानी की 28 मीटर की दीपक बनवा रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह दीपक 20 जनवरी तक बनकर तैयार हो जाएगा। जिसे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा यानी 22 जनवरी 2024 के दिन जलाया जाएगा और निरंतर जलता रहेगा। बताया जा रहा है कि यह कहीं ना कहीं विश्व का सबसे बड़ा दीपक होगा। जगतगुरु परमहंस आचार्य ने कहा की यह त्रेता युग की दीपक है जैसा कि वेदों पुराणों में भी शास्त्रों में इसका वर्णन है। उस समय में हर चीजों का आकार बड़ा होता था। उस समय की परिकल्पना करके 28 मीटर की लंबाई चौड़ाई का दीपक बन रहा है।
इस दीपक के लिए सभी तीर्थ के जल मंगाए गए हैं। सभी तीर्थ की मिट्टी मंगाई गई है हिमालय से हेमखंड मंगाया गया है समुद्र का जल हम स्वयं लेकर के आए हैं यह बहुत ही अद्भुत होगा सवा कुंटल शुद्ध गाय के घी से अभिषेक करके इसको तैयार किया गया है।यह 20 जनवरी के पहले तैयार हो जाएगा। 21 कुंतल सरसों के तेल से सवा कुंटल बत्ती की राम ज्योति जलाई जाएगी और यह प्राण प्रतिष्ठा तक जलता ही रहेगा।
रहस्यमयी लाखामंडल , जहाँ मरे इंसान हो जाते हैं ज़िंदा ! https://shininguttarakhandnews.com/lakhamandal-temple-history/