देहरादून से अनीता आशीष तिवारी की रिपोर्ट –
satpal maharaj action तो क्या कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की साफगोई से कही गयी कड़वी सच्चाई सुनकर अधिकारियों के कान पर जू रेंगेगी ? तो क्या ऐप बनने से साफ़ हो जाएगी देवभूमि ? कद्दावर महाराज को आखिर क्यों बार बार अधिकारियों को कर्तव्यबोध कराना पड़ता है ? satpal maharaj action हम ऐसा क्यों कह रहे हैं इसके लिए पढ़िए आज की ताज़ा मीटिंग में खुद सबसे प्रभावशाली कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के बताये गए कड़वे अनुभव की सच्चाई –
औचक निरीक्षण में नपेंगे लापरवाह अधिकारी – महाराज satpal maharaj action

दरअसल actually पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज ने पंचायतीराज के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में कूड़ा मुक्त ऐप बनाए जाने के निर्देश दिए हैं जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में कहीं भी कूड़ा होने की दशा में उसकी सूचना फोटो के माध्यम से विभाग तक पहुंच सके और कूड़े का निस्तारण किया जा सके। कैबिनेट मंत्री ने यहाँ यह भी बताया कि कुछ दिनों पहले हरिद्वार भ्रमण पर थे लेकिन but उन्हें कहीं भी सफाई नजर नहीं आयी एवं जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे दिखाई दिए जो कि बेहद निराशाजनक है।
अब खुद जब मंत्री इस हालात का सच बयान कर रहे होंगे तो मीटिंग में ज़िम्मेदार अफसरों के पसीना निकलना भी लाज़मी है लेकिन but शायद उत्तराखंड में अधिकारीयों को बंगले झांकने की आदत सी पड़ गयी है तभी तो मंत्री महाराज ने कड़े निर्देश दिए कि वो खुद कभी भी किसी भी जनपद का औचक निरीक्षण कर सकते हैं। अगर if किसी जनपद में साफ-सफाई न होना एवं कूड़ा आदि दिखाई दिया तो सम्बन्धित जनपद के अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
अब ऐसे में ढाल बनी अधिकारीयों की फ़रियाद जिसमें उन्होंने कहा कि कि पंचायतों में कार्मिकों के पद कम होने के कारण कार्यों में तेजी नहीं आ पा रही है यही नहीं meanwhile विभाग के ढांचे से मंत्री महाराज को अवगत कराया, जिसके बाद मंत्री सतपाल महाराज ने शीघ्र विभागीय ढांचे का पुनर्गठन किए जाने का प्रस्ताव बनाए जाने के आदेश जारी किये हैं।satpal maharaj action
हांलाकि although इस दौरान कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कई बड़े आदेश भी दिए हैं जिसमें विकासखण्डों के परिसीमन किए जाने के सम्बन्ध में एक परिसीमन आयोग गठिन किए जाने हेतु प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश , नीलकंठ मंदिर यात्रा मार्ग पर एवं मंदिर तक जाने वाले मार्ग से तत्काल अतिक्रमण हटाये जाने के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही , जिला पंचायतों में अवर अभियन्ता एवं कनिष्ठ अभियन्तों के स्वीकृत पद के सापेक्ष कार्यरत एवं रिक्त पदों की सूचना तैयार कर प्रस्तुत किए जाने के निर्देश दिए हैं ।
अरे बाप रे ! लाखों लड़कियां देश से गायब ! https://shininguttarakhandnews.com/women-missing-report/