Savin Bansal एक बार फिर आईएएस सविन बंसल का मानवीय फैसला गरीब की बेटी के भविष्य को संवारने के काम आ गया। दरअसल जिलाधिकारी सविन बंसल ने कुर्सी सम्हालते ही जन सुनवाई में दुखियारों और फरियादियों की समस्या सुनने और तेज़ी से समाधान की जो परम्परा शुरू की उसका असर अब लोगों के संतुष्ट चेहरे देख कर लगाया जा सकता है। जनता की समस्याओं का निराकरण करने में जुटे जिलाधिकारी के सामने 174 फरियादियों ने अपनी समस्याएं रखी। जिसमें से ज्यादातर समस्याओं का डीएम ने मौके पर समाधान किया और अधिकारियों को विभागीय स्तर की समस्याओं का समयबद्धता से निपटाने के निर्देश दिए। लेकिन एक माँ के बहते आंसुओं को देख खुद डीएम भावुक हो गए और बेटी की हायर एजुकेशन के लिए ऐसा आदेश दिया कि माँ बेटी के चेहरे पर ख़ुशी लौट आयी।
जन समस्याओं का त्वरित समाधान, सरकार की प्राथमिकता -डीएम Savin Bansal
जनता दर्शन में भूमि पर कब्जाने की शिकायतों पर जिलाधिकारी ने राजस्व एवं पुलिस के अधिकारियों को सख्त एक्शन के निर्देश दिए। नत्थनपुर निवासी महिला पुष्पा देवी के साथ मारपीट कर पैतृक सम्पत्ति कब्जाने की शिकायतों पर डीएम उक्त प्ररकण पर पूर्व पारित आदेशों पर तहसीलदार, एसओ नेहरूकालोनी को नियमानुसार कब्जा दिलाने के सख्त निर्देश दिए। डोईवाला निवासी सतपाल सिंह की भूमि पर भू-माफियाओं द्वारा जबरन कब्जा की शिकायत पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को एसीजे तृतीय में विचाराधीन प्रकरण वाद को यथाशीघ्र निस्तारण की अपेक्षा की। झण्डू मौहल्ला झाझरा निवासी गरीब महिला, जिनके पति चकशाह नगर में 04 दुकानें है किरायेदारों द्वारा किराया नही दिया जा रहा है तथा अवैध रूप दुकाने कब्जाई जा रही हैं। जिस पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकारण को सिविल न्यायालय में वाद योजित करने सरकारी अधिवक्ता उपलब्ध कराये जाने को पत्र प्रेषित किया।
आपको बता दें की जब डीएम बंसल लोगों की फरियादें सुन रहे थे तो इसी दौरान नेमी रोड निवासी दुखियारी मा अपनी बिटिया की हायर शिक्षा को लेकर जिलाधिकारी के सामने अपनी बात रखते हुए भावुक हो गयी और उनके आंसु छलका पड़े जिस पर डीएम बंसल ने तुरंत अधिकारीयों को नंदा-सुनंदा योजना के माध्यम से बिटिया को एमसीए की पढाई और अच्छे शैक्षिक संस्थान में एडिमिशन कराने की कार्यवाही के आदेश दिए जिस पर बालिका प्राची सिंह एवं उसकी माता ने डीएम एवं उनकी कोर टीम का आभार व्यक्त किया।
भू-स्वामियों को कब्जा,भू-माफियाओं पर शिकंजा, प्रवर्तन एक्शन
पेयजल की समस्या को लेकर 10 वर्षों से भटक रहे बंजारावाला निवासी वीडी नैथानी की शिकायत का मौके पर निस्तारण किया जल संस्थान के अधिकारियों ने यथाशीघ्र कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया। वहीं आर्थिक सहायता को भटक रही नालापानी निवासी महिला केशर को स्वरोजगार सेवायोजित करने हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी को आवश्यक निर्देश। 83 वर्षीय बुजर्ग महिला सावित्री देवी जिनके पुत्र की मृत्यु हो गई है को एसडीएम कोर्ट द्वारा पूर्व 10 हजार प्रतिमाह भरणपोषण देने के आदेश उनकी पुत्रवधु को दिए गए थे, पुत्रवधु द्वारा बजुर्ग महिला को भरणपोषण न दिये जाने की शिकायत पर डीएम ने एसडीएम को पूर्व किये गए कोर्ट के आदेशों का अनुपालन कराते हुए आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
ग्राम पंचायत बुरायला जगधान के अंतर्गत मोटर मार्ग न होने से ग्रामीणों को अपना सामान ले जाने में हो रही परेशानियों को लेकर ग्रामीणों ने जगधान बुरायला मोटर मार्ग धनाव छानी से पटांगना छानी तक मोटर मार्ग निर्माण का प्रस्ताव स्वीकृत कराने की मांग रखी। जिस पर जिलाधिकारी ने लोनिवि को स्थलीय निरीक्षण कर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। ग्राम म्यूंडा विकासखंड चकराता में नहर निर्माण न होने की शिकायत पर एसडीएम को संयुक्त रूप से जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया। खुडबुड़ा में जीर्णर्शीण गिरासू भवन को ध्वस्त करने के लिए 10 वर्षों से भटक रहे बुजुर्ग की फरियाद पर जिलाधिकारी ने शिकायत लंबित रहने का कारण बताने और समस्या तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए।
जन सुनवाई के दौरान फरियादियों ने बीएसएनएल द्वारा वेतन का भुगतान न करने, निजी भूमि पर जबरदस्ती रास्त बनाने, अनाधिकृत कब्जा व जान से मारने की धमकी देने, घरेलू जल संयोजन न किए जाने, जाती प्रमाण पत्र, राजेश्वर नगर फेस-2 में स्थित पार्क में जलभराव की निकासी की व्यवस्था करने, बच्चे की फीस माफी, सार्वजनिक रास्त के बीच में स्थित पोल को शिफ्ट करने, एफआरआई गेट के सामने शौचालय बनाने, कौलागढ़ में स्पीड ब्रेकर बनाने, एमडीडीए कॉलोनी में स्ट्रीट लाइट की मरम्मत आदि शिकायत और समस्याएं रखी। जिस पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को प्राथमिकता के साथ समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए गए।