Schizophrenia Diseases खतरनाक मानसिक बीमारी है सिज़ोफ्रेनिया

- Schizophrenia Diseases मानसिक रोग विशेषज्ञ बताते हैं कि सिज़ोफ्रेनिया एक मानसिक बीमारी है, बहुत से लोगों को इसकी जानकारी नहीं होती है. बीते कुछ सालों से इस डिजीज के मामले बढ़ रहे हैं. ये एक खतरनाक मानसिक बीमारी है, जिसकी वजह से व्यक्ति का उसकी भावना पर काबू नहीं रहता है. सोचने की क्षमता कम होने लगती है. इसके लक्षण हर व्यक्ति में अलग-अलग हो सकते हैं. कुछ लोगों की बोलचाल, काम करने के तरीके में भी पहले की तुलना में फर्क आ सकता है. मरीज अपनी ही आभासी दुनिया में रहता है और उसका व्यवहार बदलने लगता है.

Schizophrenia Diseases जेनेटिक कारणों से होती है ये बीमारी
Schizophrenia Diseases सिजोफ्रेनिया की बीमारी जेनेटिक कारणों से भी हो जाती है. ऐसे में इसको रोका नहीं जा सकता, केवल लक्षणों को कंट्रोल किया जा सकता है. इस बीमारी की पहचान के लिए कोई टेस्ट भी नहीं है.केवल मरीज के व्यवहार और रोजमर्रा की हैबिट से ही बीमारी की पहचान हो पाती है. थेरेपी और काउंसलिंग के जरिए मरीज के लक्षणों को कंट्रोल में किया जाता है. इस बीमारी को काबू करने के लिए कोई निर्धारित दवा या वैक्सीन नहीं है.
Schizophrenia Diseases लंबे समय तक चलता है ट्रीटमेंट
Schizophrenia Diseases इस बीमारी की वजह से मेंटल हेल्थ काफी खराब हो जाती है और लोग समाज से अलग होने लगते हैं. कई बार ऐसा होता है कि लोग सिज़ोफ्रेनिया के मरीज का इलाज के बारे में जागरूक नहीं होते हैं, जिससे बीमारी लंबे समय तक बनी रहती है. सिजोफ्रेनिया का ट्रीटमेंट काफी लंबे समय तक चलता है. अगर बीमारी देर में पता चले तो इलाज में और भी ज्यादा समय लग जाता है.