SGRR Piyush NDA श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल अपनी बेहतर एजुकेशन के साथ साथ राष्ट्र निर्माण की भावना भरते हुए अपने स्टूडेंट्स में देश प्रेम और देश सेवा के प्रति मजबूत आधार तैयार करता है। समय समय पर होनहार और प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स अपने शानदार कामयाबी से एसजीआरआर का नाम रोशन करते हैं जिसमें एक और नाम जुड़ गया है कर्णप्रयाग के पूर्व छात्र पीयूष पंत का जिनका चयन राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) में हुआ है।
एनडीए में हुआ पियूष का सिलेक्शन SGRR Piyush NDA

आपको बता दें कि पीयूष पंत ने वर्ष 2023 में 12वीं की परीक्षा श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल कर्णप्रयाग से 94.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण की है। पीयूष की उपलब्धि पर स्कूल व कर्णप्रयाग के बच्चों में हर्ष का माहौल है। एसजीआरआर एजुकेशन मिशन के चेयरमैन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने पीयूष पंत को शुभकामनाएं देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, कर्णप्रयाग के प्रधानाचार्य बुद्धि बल्लभ डोभाल ने जानकारी दी कि पीयूष पंत एक अनुशासित और मेधावी छात्र रहे हैं। ऐसे छात्र स्कूल के सभी बच्चों के रोल माॅडल के रूप में प्रेरणा स्वरूप बनते हैं। पीयूष के पिता विनोद पंत किसान थे जिनका वर्ष 2013 में निधन हो गया था।
पीयूष की माता बीना देवी श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, कर्णप्रयाग में ही आया (चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी) हैं।
पीयूष की एक बहन का हाल ही में आईटीबीपी में और दूसरी बहन का बीएसएफ में चयन हुआ है। माता बीना देवी बच्चों की सफलता पर गदगद हैं और कहती हैं कि श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल कर्णप्रयाग प्रबन्धन से उनके बच्चों को हमेशा सहयोग मिला है। अब उनके सभी बच्चे देशसेवा में सजग प्रहरी के रूप में अपना सर्वोच्च योगदान देकर अपने गुरुजनों और परिजनों का सदैव मान बढ़ाएंगे।
एसएसपी ने हांथ जोड़कर बांटी मानवता , बटोरी दुआएं https://shininguttarakhandnews.com/dehradun-police-2/