Shani Rashi: कन्या राशि वालों को अब तक मिल रही शनि की कृपा दृष्टि 29 मार्च 2025 से विमुख हो रही है, कार्यों में एकाएक व्यवधान आने लगेंगे, धन का लेन-देन सोच-समझकर ही करें, किसी की जमानत न दें, संपत्ति आदि क्रय करते समय भी विशेष सावधानी अपेक्षित है। जीवनसाथी का विशेष ध्यान रखें, दाम्पत्य जीवन में अशांति परन्तु संतान पक्ष की कामयाबी से हर्ष रहेगा।
पति-पत्नी के बीच सामंजस्य में कमी आएगी, जीवन साथी को कष्ट और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। स्वास्थ्य को लेकर कष्ट बना रहेगा, अतः स्वास्थ्य के प्रति विशेष सावधानी बरतें। 29 मार्च के बाद कार्यक्षेत्र में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है तथा आजीविका संबंधी समस्या भी सामने आ सकती है। अनावश्यक यात्राएं न करें तथा इस समय आप वाहनादि क्रय करना चाह रहे हैं, तो अभी रुको, कुछ समय इंतजार करने के पश्चात् ही खरीदें।
शनि(Shani Rashi) का गोचर फल यह बता रहा है कि 29 मार्च 2025 के बाद के कालखण्ड में आपके मन में अशांति का भाव बना रहेगा, अतः व्यर्थ के वाद-विवाद में न पड़ें। शनि के प्रभाव से जन्म स्थान से कहीं दूर जाने के भी योग बन रहे हैं। परिवार के सदस्यों से सामंजस्य बनाकर रखें, अन्यथा पारिवारिक सुख से वंचित रहना पड़ सकता है। शनि के गोचर प्रभाव के साथ अपनी जन्म राशि(Shani Rashi) पर सूर्य आदि अन्य ग्रहों का गोचर विशेषकर देवगुरु बृहस्पति का गोचर, राहु का गोचर फल का भी ध्यान में रखें और अपनी जन्मपत्री में चलने वाली महादशा, अंतर्दशा तथा शुभ अशुभ योग का तालमेल बनाने से भविष्य फल कथन में सटीकता आती है।
कन्या राशि वालों के लिए विशेष उपाय, ताकि शनि कृपा बनी रहे
- मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा कर सुन्दरकाण्ड का पाठ करें।
- जन्म कुंडली में अगर मंगल शुभ भूमिका में हो तो मंगलवार के दिन नौ रत्ती का तिकोना मूंगा प्राण प्रतिष्ठा करवाकर धारण करें।
- तीन मुखी, चौदह मुखी रुद्राक्ष धारण करें।
- शनिवार के दिन गरीब व्यक्तियों की सहायता करें, कम्बल आदि का दान करें तो शनि कृपा प्राप्त होगी।